logo

दि आँस्कर पब्लिक हाई स्कूल का बच्चो ने किया नाम रोशन

संवाद सहयोगी शोभित प्रताप सिंह : आज तक उसावां : दि आँस्कर पब्लिक हाई स्कूल उसावां परीक्षा में अच्छे अंक लेकर परीक्षार्थियों ने अपने स्कूल और माता-पिता का नाम तो रोशन किया ही है। क्षेत्र में नए रिकॉर्ड को भी कायम किया है। क़स्बा उसावां में दसवीं परीक्षा में 87 फीसद से ज्यादा अंक लेने वाले छात्रों की लंबी लाइन लग गई है। उसावां नगर के नैनामई मेमोरोड पर दि आँस्कर पब्लिक हाई स्कूल का नाम रोशन किया।

स्कूल के प्रबंधक अशोक राठौर और शिशुपाल राठौर ओमेन्द्र राठौर सुमित शाक्य श्री चन्द्र गौतम सुरजीत यादव परवेश राजपूत भानू प्रताप सिंह पूजा राठौर लक्ष्मी , स्टाफ ने घर जाकर छात्रा का मुंह मीठा करवाया। कस्बे में स्थित दि आँस्कर पब्लिक हाई स्कूल में 87 फीसद से ज्यादा अंक लेने वाले छात्रों को बुलाया गया और उनका मुंह मीठा करवाया गया। इस स्कूल के 1. पूजा पुत्री श्री शिवलाल प्राप्तांक- 517
2. हर्षित पुत्र श्री रजनीश शर्मा प्राप्तांक- 501
3. अभिज्ञान शर्मा पुत्र श्री अतुल कुमार प्राप्तांक- 496
4. प्रज्ञा सिंह पुत्री श्री संतोष सिंह प्राप्तांक - 496
5. रोशनी पुत्री श्री शिशुपाल राठौर प्राप्तांक- 494
6. शिवा पुत्र श्री धर्मवीर प्राप्तांक- 492
7. सतलज पुत्री श्री रामकृष्ण प्राप्तांक- 482
8. विशाल पुत्र स्व. श्री उमेश कुमार प्राप्तांक- 482 फीसद अंक प्राप्त किए। दि आँस्कर पब्लिक हाई स्कूल को प्राचार्य ने मुंह मीठा करवाया।

123
15499 views