logo

ग्राम भारती शिक्षा समिति शुजालपुर एवं कालापीपल द्वारा जिला स्तरीय संयोजक मंडल सम्मेलन दिनांक सरस्वती शिशु मंदिर जामनेर में संपन्न हुआ

संयोजक मंडल होता है विद्यालय की रीढ़ माननीय संगठन मंत्री विद्या भारती मालवा
ग्राम भारती शिक्षा समिति शुजालपुर एवं कालापीपल द्वारा जिला स्तरीय संयोजक मंडल सम्मेलन दिनांक 26 अप्रैल 2025 को सरस्वती शिशु मंदिर जामनेर में संपन्न हुआ
सम्मेलन में श्री योगेश जी शर्मा (माननीय संगठन मंत्री विद्या भारती मालवा) श्री त्रिलोक जी तिरोले (प्रांत प्रमुख विद्या भारती मालवा ग्रामीण शिक्षा) श्री देवी प्रसाद जी सोनानीया (अध्यक्ष ग्राम भारती शिक्षा समिति कालापीपल) के आतिथ्य में प्रारंभ हुआ माननीय संगठन मंत्री जी द्वारा हमारा विद्यालय कैसा हो विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर की समाज में आवश्यकता क्यों है युगानुकुल विद्यालय बने इस हेतु भौतिक संसाधन की पूर्ति करना, संयोजक मंडल के कार्य आदि विषयो पर उपस्थित समस्त संयोजक मंडल के सदस्यों का मार्गदर्शन किया।एवं कमालपुर विद्यालय के भवन हेतु भूमि दान करने वाले भामाशाह श्री संजय जी उपाध्याय का सम्मान किया गया।
द्वितीय सत्र दो भाग में संपन्न हुआ जिसके एक भाग में प्रांत प्रमुख श्री त्रिलोक जी तिरोले एवं प्रांतीय सह सचिव श्री धन सिंह जी धनगर , श्री देवी सिंह जी राजपूत अध्यक्ष ग्राम भारती शुजालपुर , श्री देवीप्रसाद जी सोनानिया अध्यक्ष ग्राम भारती कालापीपल , श्री मनोज जी पाटीदार सचिव ग्राम भारती शुजालपुर , श्री लीलाधर सिंह जी राजपूत सचिव ग्राम भारती कालापीपल का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। प्रांत प्रमुख जी द्वारा उपस्थित समस्त संयोजक मंडल सदस्यों को करणीय कार्य हेतु मार्गदर्शित किया। दूसरे भाग में श्री योगेश जी शर्मा (माननीय संगठन मंत्री विद्या भारती मालवा), श्री सुनील जी सेंधव (जिला प्रमुख शुजालपुर एवं कालापीपल) उपस्थित रहे श्री शर्मा जी ने उपस्थित प्रधानाचार्य एवं वरिष्ठ आचार्य को प्रधानाचार्य एवं आचार्य की गुणवत्ता विषय पर मार्गदशित किया
कार्यक्रम का संचालन कमलेश जी शर्मा जिला कार्यालय लिपिक , अतिथि परिचय श्री सुनील जी सेंधव जिला प्रमुख शुजालपुर , अतिथि स्वागत श्री अनिल जी धाकड़ संयोजक स.शि.मं.जामनेर, श्री पृथ्वी सिंह जी राजपूत प्राचार्य अरनिया कला ,श्री राधेश्याम जी दशेरिया के द्वारा किया गया बैठक में जिला समिति के सदस्य एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य , वरिष्ठ आचार्य भी उपस्थित रहे। आभार संस्था प्रधान रोशन सिंह जी परमार द्वारा किया गया। प्रचार संबंधी जानकारी रघुनंदन मेवाड़ा प्रधानाचार्य स. शि. मं. बमुलिया मुछाली ने दी।

0
0 views