पहलगाम आतंकी हमले पर मेरठ के लावड़ मार्ग के कालोनी वासियों ने जताया विरोध
मेरठ - पहलगाम आतंकी हमले पर पूरे भारत में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं आज लावड रोड स्थित सभी कॉलोनी निवासियों ने आज शाम 6 बजे इंद्रप्रस्थ एस्टेट, फेज़-1 के गेट -2 पर पहलगाम मे हुए आतंकी हमले मे हिन्दू नरसंहार का शिकार हुए मृतको को श्रद्धांजलि देने हेतु एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमे सम्पूर्ण लावड रोड के निवासियों के साथ-साथ अमित जैन, एडवोकेट, पार्षद नरेश सैनी, अमित अरोड़ा विशाल जायसवाल, एडवोकेट, , हनी सिंघल, रोकी अग्रवाल, विशाल तलवार, मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता आदि समाजिक कार्यकर्ताओ ने भाग लिया। श्रद्धांजलि सभा के बाद कैंडल मार्च भी निकाला गया जो कि कैश कॉलेज से चलकर पी.ए.सी. होते हुए पीछे नाले की तरफ से वापिस कैश कॉलेज पर समाप्त हुआ।