पटना:(एन आर आई सेल) के संयोजक श्री मनीष सिंहा जी के द्वारा आयोजित किया गया निःशुल्क आयुष्मान कार्ड कैंप सह हेल्थ चेकअप कैंप,,सैकड़ों लोगों ने लिया लाभ
पटना:आज दिनांक 26/4/25 को पटना के नाला रोड में भारतीय जनता पार्टी (एन आर आई सेल) के संयोजक श्री मनीष सिंहा जी के द्वारा निःशुल्क आयुष्मान कार्ड कैंप के साथ हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया,,जिसमे स्थानीय लोगों को पटना के प्रसिद्ध डॉक्टर्स द्वारा कई स्वास्थ लाभ दिए गए,,,पटना के हरिहर आई केयर के नेत्र विशेषज्ञ डॉ दीपक अग्रवाल, टूथ वर्ल्ड दंत चिकित्सक डॉ सुमित वर्मा और आर्यमन चाइल्ड डेवलपमेंट सेंटर की संजू सिन्हा जी द्वारा इस कैंप में निशुल्क सेवा दी गई,,, सभी वर्ग के लोगों का कैंप के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाया गया ओर मेडिकल कैंप का लाभ सैकड़ों लोगों ने लिया,,,,भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता और समाज सेवी श्री बीबी वर्मा जी ओर उज्ज्वल जी की कैंप को सफल बनाने में अहम भूमिका रही,,,
नरेश अग्रवाल