logo

प्रिन्सी यादव ने इंटरमीडित की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने परिवार व गाँव का नाम किया रोशन

बाराबंकी । प्रिन्सी यादव एक सामान्य किसान परिवार की रहने वाली हैं जो कृषक बाल विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज की छात्रा हैं जिनके पिताजी की मृत्यु एक सड़क दुर्घटना में हो गयी थी प्रिन्सी के परिवार में दादी प्रिन्सी की मम्मी दो भाई व दो बहन दो चाचा रहते हैं प्रिन्सी के पिता की मृत्यु के बाद उनकी पढाई की जिम्मेदारी उनके चाचा लोगो ने ली प्रिन्सी बताती हैं कि पढाई को लेकर हमारे चाचा लोगों ने कभी कोई किसी भी वस्तु की कमी महसूस नहीं होने दी जिसका परिणाम आज हमको मिला है आज हम बहुत खुश हैं लेकिन हमसे भी अधिक खुश हैं और हम अपने परिवार और गुरुजनों को अपनी इस सफलता का श्रेया देना चाहती हूँ। प्रिन्सी की सफलता को लेकर उनके परिवार में हर्ष का माहौल है।

1
0 views