बच्चे पालने हैं साहब किसी से लड़ नहीं सकती हु ....
आज हम सब लोग और पूरा देश पहलगाम ( जम्मू कश्मीर) में हुई घटना को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित एवं दुखी दिखाई देते क्योंकि वह हुई हिंसा में कई महिलाओं को जो नुकसान हुआ उससे कोई नहीं भर सकता बस यह घटना को भूलने की कोशिश कर सकते हैं लेकिन जो वहां हुआ वो आज भी देश के हिस्से में देखने को मिलता हैं जहां कोई न कोई औरत अपने अधिकारों के लिए लड़ती और पिसती हुई दिखाई देती हैं आज भी यही कहानी नोएडा सेक्टर 108 में देखने को मिलती हैं जहां गोपीनाथ भारद्वाज नामक व्यक्ति द्वारा एक महिला ( रानी सिंह) को आर्थिक दुर्व्यवहार का शिकार बनाया जा रहा हैं इतना ही नहीं ये व्यक्ति कई बार ईश महिला के साथ गली गलौज भी कर चुका और जबरदस्ती उनकी फोटो भी खींचता हैं यह पर उल्लेखित व्यक्ति अपने आप को क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन एंड डिटेक्शन ट्रस्ट का मेंबर बताकर ठेली और पटरी पर से जबरन पैसे उगाही का काम कर रहा हैं हमारी नोएडा पुलिस प्रशासन से यही अनुरोध और प्रार्थना हैं कि ईश मामले को संज्ञान में लेते हुए कारवाही करे और महिलाओं की उन्नति एवं विकास के लिए सजग रहे ।