ग्राम सभा मुंडाडीह में शॉट सर्किट से लगी आग में 22 झोपड़ियां जलकर राख ।
बलिया जिले के सहतवार थाना क्षेत्र की ग्राम सभा मुड़ाडीह में शनिवार सुबह एक बड़ी दुर्घटना हुई। राजभर बस्ती में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने 8 परिवारों की 22 झोपड़ियों को जलाकर राख कर दिया।घटना सुबह करीब 11 बजे की है। सुरेश राजभर का परिवार खाना खाकर आराम कर रहा था, तभी बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। सुरेश की चार झोपड़ियां जलने के बाद आग ने पड़ोस की झोपड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया।आग में कामेश्वर राजभर की तीन, शिवकुमार राजभर की दो, मनजी राजभर की पांच, गुड्डू राजभर की दो और ललन राजभर की दो झोपड़ियां जल गईं। इन परिवारों का सारा घरेलू सामान और नकदी भी आग की भेंट चढ़ गई। अजय राजभर की मोटरसाइकिल और शिवकुमार की एक भैंस भी आग में जल गई।गांव वाले की सूझ बूझ और मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी से आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो और भी ज्यादा दुर्घटना हो सकती थी । (अमित कुमार सिंह)(9838900752)(9170095816)