logo

मटिया गांव मे ग्रामीणों द्वारा बनाई गई 3 किलोमीटर दूर कच्ची सड़क को पक्की सड़क बनाने की समस्या को लेकर ग्रामीण ने जमकर किये सीएम हेल्पलाइन में शिकायत।

सिंगरौली: देवसर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत क्षेत्र कठदहा व गन्नई के बीचों बीच बनने वाली कच्ची सड़क मटिया से अंधेरिया मार्ग का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जनपद सीईओ संजीव तिवारी ने नव निर्माण कच्ची सड़क का निरीक्षण किये और पाये की यह सच है। इसके बाद उन्होंने नवनिर्माण कच्ची सड़क को 1 महीने बाद पक्की सड़क बनवाने का ग्रामीणों को आश्वासन दिए और ग्रामीणों की सीएम हेल्पलाइन की शिकायत बंद कराये लेकिन 1 महीने बित जाने के बाद भी अभी तक ग्रामीणों की सड़क जस की तस पड़ी हुई है?

अब खबर के बाद देखना होगा कि सिंगरौली जिले के कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला और जिला पंचायत सीईओ श्री गजेंद्र सिंह नागेश‌ आजादी के 78 साल बित जाने के बाद भी 1 हजार ज्यादा लोगों को नहीं मिली मूलभूत रोड जैसी सुविधा अब देखना है क्या सिंगरौली कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ भी ग्रामीणों से झूठ बोलकर निकल जाते हैं या ग्रामीणों को रोड जैसी मूलभूत योजना से अवगत कराते हैं।

0
0 views