पलासी में कैंडल मार्च का आयोजन
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में श्रद्धांजलि सभा
पलासी: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में 28 अप्रैल 2025 को एक विशाल कैंडल मार्च का आयोजन किया जाएगा।
यह कैंडल मार्च डाकबंगला मैदान से प्रारंभ होकर पलासी बाजार होते हुए पुनः डाकबंगला पर समाप्त होगा।
कार्यक्रम का समय शाम 6:00 बजे निर्धारित है।
इस कैंडल मार्च के निवेदक हैं — अंजर आलम (जिला परिषद प्रत्याशी, क्षेत्र संख्या 25, पलासी)।
आयोजक पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक शाहनवाज आलम (जोकीहाट) के नेतृत्व में किया जा रहा है।
इस आयोजन का उद्देश्य आतंकी घटनाओं के खिलाफ एकजुट होकर विरोध दर्ज कराना और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना है।
स्थानीय जनता से भारी संख्या में उपस्थित होकर इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की गई है।