logo

भारतीय भूतपूर्व सैनिक लीग ने अपनी समस्याओं को लेकर सौंपे ज्ञापन


भारतीय भूतपूर्व सैनिक लीग (HP) साउथ ज़ोन एवं जिला सैनिक लीग सोलन सदर के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को सोलन जिला उपायुक्त के माध्यम से माननीय राष्ट्रपति महोदय को एक ज्ञापन प्रेषित किया।
ज्ञापन में दो अत्यंत गंभीर घटनाओं का उल्लेख किया गया है:
1. 17 अप्रैल 2025, बेंगलुरु (कर्नाटक) में वायुसेना के विंग कमांडर शिलादित्य बोस एवं उनकी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता दत्ता पर क्रूर हमला।
2. 10 मार्च 2025, पटियाला (पंजाब) में कर्नल पुष्पिंदर बात और उनके बेटे पर पुलिस कर्मियों द्वारा हिंसक हमला।
ज्ञापन में मांग की गई है कि देशभर में सेवारत एवं सेवानिवृत्त सैनिकों तथा उनके परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और इसके लिए:
• जिला स्तर पर त्वरित प्रतिक्रिया तंत्र (Quick Response Mechanism) स्थापित हो,
• प्रत्येक जिले में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए,
• दोषियों पर त्वरित एवं पारदर्शी कानूनी कार्रवाई हो,
• रक्षा समुदाय के साथ नियमित संवाद व जागरूकता बैठकों का आयोजन हो।
ज्ञापन में यह भी अपील की गई है कि इसकी एक प्रति माननीय मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश को भी भेजी जाए ताकि हमारे राज्य में समय रहते उचित सुरक्षा और संरचना विकसित हो सके।
यह पहल सुबेदार मेजर (से.नि.) सचिदानंद शर्मा, उपाध्यक्ष, भारतीय भूतपूर्व सैनिक लीग (HP) साउथ ज़ोन तथा अध्यक्ष, जिला भूतपूर्व सैनिक लीग (सोलन) SADAR के नेतृत्व में की गई।
ज्ञापन में अनेक वरिष्ठ भूतपूर्व सैनिकों एवं इकाई प्रतिनिधियों ने भी समर्थन दिया।



इसके उपरांत
एपीएक्स (APEX) अस्पताल, सोलन को ईसीएचएस के तहत पूर्ण पैनल में शामिल करने की मांग
सोलन,– 26 अप्रैल को सोलन स्थित ईसीएचएस पॉलिक्लिनिक में आयोजित बैठक के दौरान Sub Maj Sachidanand (Retd) उपाध्यक्ष, भारतीय पूर्व सैनिक संघ (IESL- HP) दक्षिण क्षेत्र ने यह महत्वपूर्ण बिंदु उठाया कि सोलन के एपीएक्स अस्पताल को जो वर्तमान में केवल डायग्नोस्टिक टेस्ट्स के लिए पैनल में है, उसे ईसीएचएस के तहत पूर्ण रूप से पैनल में शामिल किया जाए।
Sub Maj Sachidanand (Retd) ने बैठक में इस मुद्दे को उठाया और इस दिशा में कार्रवाई के लिए कर्नल राजपाल (सेवानिवृत्त), OIC पॉलिक्लिनिक सोलन को पत्र सौंपा।
यह कदम पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के लिए समग्र उपचार सुविधाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराने के लिए महत्वपूर्ण है, जिससे उन्हें दूरदराज के अस्पतालों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

8
472 views