logo

ग्राम पंचायत पाली अचल पुर अयोध्या ब्लॉक तारुन में स्थित नैपारा स्कूल में बना बाउंड्री की दीवाल गिरी

संवादाता राज कुमार गोस्वामी

ग्राम पंचायत पाली अचल पुर में स्थित नैपारा स्कूल में बना बाउंड्री की दीवाल गिर गई जांच में पाया गया है कि दीवाल के निर्माण में भारी घोटाला हुआ है जहां सीमेंट लगाना चाहिए था वह पर बालू की अधिक मात्रा बढ़ा दिया गया जिससे दीवार कमजोर हो गई और बीती रात आंधी की हवा से दीवार गिर गई इस दीवार का निर्माण मौजूदा प्रधान राम कुमार ने करवाया था प्रधान के द्वारा भ्रष्टाचार किया गया है 2 साल पहले ही निर्माण कार्य पूरा किया गया था
पैसा की लालच में बच्चों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है पाली अचल पुर में जो निर्माण किया गया है सभी का यही हाल है सब में मिलावट किया गया है सरकार से मांग है कि पाली अचल पुर में सभी निर्माण कार्यों की जांच करवाने की जरूरत है इस निर्माण में जो घोटाला हुआ है इसके जिम्मेदार मौजूदा प्रधान रामकुमार पाली निवाशी है @myyogiआदित्यनाथ
Aryan News 266

46
1273 views