logo

चाचरिया में गायत्री परिवार 24कुंडिया महायज्ञ का हुआ समापन

चचिया में आयोजित 24 कुंडिया शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ के समापन शनिवार को हुआ अंतिम दिन यज्ञ पूर्ति संस्कार कराया गया पूर्ण आहुति के बाद प्रसाद वितरण इसमें बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे श्रद्धालुओं ने कहा कि महायज्ञ के आयोजन में पूरे गांव में एक नई ऊर्जा व सकारात्मक का संचार कर दिया अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में आयोजित महायज्ञ के अंतिम दिन सुबह ध्यान साधना योग हुआ इसके बाद बलवाड़ी धवली वरला साली टांडा सेंधवा आमलिया आसपास के हजारों वनांचल के भाई बहनों ने उपस्थित होकर सभी के कल्याण की भावना से यज्ञ में आहुतियां समर्पित की शांतिकुंज टोली नायक प्रमोद वाच ने वैदिक मंत्र उच्चारण से यज्ञ संस्कार कार्य अंतिम दिन में 160 भाइयों ने जनेऊ संस्कार ग्रहण कर अपने काम क्रोध ईश्यो और व्यंजन का परित्याग किया आयोजन में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए इस मौके पर चाचरिया विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा त्रिशूल व सोल से अतिथियो का स्वागत किया इस मौके नगर अध्यक्ष कमल आर्य ग्रामीण प्रखंड अध्यक्ष श्री शैलेश मालवीय जिला सह मंत्री सतीश मालवीय ग्रामीण प्रखंड उपाध्यक्ष मुकेश महाकाल अन्य साथी गण उपस्थित रहे

37
1938 views