
एक बार फिर से नशा तस्करों ने विरोध करने वाले नौजवान को बुरी तरह से काटा
एक बार फिर से नशा तस्करों ने विरोध करने वाले नौजवान को बुरी तरह से काटा
आधा दर्जन नौजवानों ने बीती देर रात तेजधार हथियारों से किया हमला
हमलावरों के द्वारा गिरफ्तारी के डर से ब्रिज से मारी छलांग
पंकज कुमार शर्मा ( ब्यूरो चीफ लुधियाना)
बीती देर रात बठिंडा की नशे के मामले में बदनाम बस्ती बीड़ तालाब में नशा तस्करों का विरोध करना एक नौजवान को उस समय महंगा पड़ गया जब एक दर्जन के करीब तेजधार हथियारों के साथ नौजवानो के द्वारा प्रेम कुमार नामक नौजवान को बुरी तरह से काट दिया गया। इस घटना का पता चलते ही गंभीर जख्मी नौजवान प्रेम कुमार को पहले सिविल अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया जहां हालत गंभीर होने के कारण उसकी एम्स अस्पताल में रेफर कर दिया डीएसपी हिना गुप्ता ने बताया कि पुलिस के द्वारा इस घटनाक्रम को अंजाम देने वाले नौजवानों को जब गिरफ्तार करने की कोशिश की गई तो गिरफ्तारी के डर से उनके द्वारा ब्रिज के नीचे छलांग मार दी गई जिसमें से 4 नौजवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिनको इलाज के लिए बठिंडा के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया था इस घटना करम में शामिल 6 लोगों को पुलिस ने काबू कर लिया है और पूछताछ की जा रही है।
बाइट हीना गुप्ता डीएसपी बठिंडा