माहेश्वरी नवयुवक मण्डल कानपुर द्वारा पहलगाम मे हुए आतंकी हमले के विरोध मे कैडल मार्च व विरोध प्रदर्शन
कश्मीर मे हुए 26 लोगों के नरसंहार व पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी हिंसा के विरोध में माहेश्वरी समाज कानपुर द्वारा आज नयागंज चौराहे से घंटाघर भारत माता तक एक कैंडल मार्च व विरोध प्रदर्शन का आयोजन। किया गया।इसमें शामिल माहेश्वरी समाज के लोग तिरंगा हाथ में लेकर भारत माता की जयकार व नरसंहार तथा पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जलती हुई मोमबत्ती हाथ में लेकर व बाहों में काली पट्टी बांधकर मार्च कर रहे थे। अंत में भारत माता घंटाघर पर इसका समापन हुआ व इस घृणित कार्य के लिए रोष प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में राकेश मूंदड़ा,नवीन मोहता,रोहित शारदा,गिरधर,मनीष,न आदि के अतिरिक्त क्षेत्रीय सभासद विकास जायसवाल व भाजपा नेता सुरेश अवस्थी भी अपनी टीम के साथ शामिल हुए।