logo

प्रेरणा पथ’ कार्यक्रम में बच्चों ने लिया ‘मिट्टी बचाओ’ का संकल्प


गायत्री परिवार यूथ ग्रुप, गुरुकुल द्वारा आज आयोजित ‘प्रेरणा पथ’ कार्यक्रम में बच्चों के बीच पर्यावरण संरक्षण और जीवन निर्माण के संदेश का प्रसार किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, समाजसेवी एवं प्रेरक व्यक्तित्व श्री मनोज शर्मा ने बच्चों को ‘मिट्टी बचाओ’ के महत्व पर प्रेरणादायक संबोधन दिया।

अपने बचपन के अनुभव साझा करते हुए श्री शर्मा ने बच्चों को बताया कि कैसे छोटे संकल्प, सतत प्रयास और सकारात्मक दृष्टिकोण से जीवन में बड़ी सफलताएँ प्राप्त की जा सकती हैं। उन्होंने बच्चों को समझाया कि धरती माँ की रक्षा करना केवल पर्यावरण का संरक्षण नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों का भविष्य बचाने का संकल्प भी है।

कार्यक्रम की विशेषता रही कि श्री मनोज शर्मा स्वयं पौधे साथ लाए थे, जिन्हें बच्चों के हाथों विद्यालय परिसर में रोपित किया गया। पौधारोपण के दौरान “धरती माँ की जय” और “मिट्टी बचाओ, भविष्य बचाओ” जैसे जोशीले नारों से वातावरण गूंज उठा।

बच्चों ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि वे हर वर्ष कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएंगे और उसकी देखभाल करेंगे। कार्यक्रम में गायत्री परिवार के वरिष्ठ सदस्यों, गुरुकुल के शिक्षकगण और अभिभावकों की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और भी प्रेरक बना दिया।
श्री मनोज शर्मा ने कहा, “धरती माँ हमें जीवन देती है, अब हमारी बारी है कि हम उसे संजोएं और संवारें। एक पौधा लगाने का छोटा सा कदम, एक बड़े बदलाव की शुरुआत हो सकता है।’प्रेरणा पथ’ कार्यक्रम ने बच्चों में सेवा, समर्पण और जागरूकता के बीज बो दिए, जो आने वाले समय में एक सशक्त और पर्यावरण प्रेमी समाज के निर्माण में सहायक सिद्ध होंगे।बता दे कि मनोज शर्मा एक वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, प्रेरक वक्ता और प्रतिष्ठित रियल एस्टेट विशेषज्ञ हैं।
वे पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा के प्रसार और युवा विकास के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाते हैं।
श्री शर्मा विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े हैं और समाज के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्यरत हैं।

0
743 views