logo

मजबूर पिता को न्याय मिला बेटी की हत्या में 6 लोगों पर केस दर्ज

बेटी की दहेज हत्या में लाचार पिता दर-दर भटक रहा था आखिरकार उसको न्याय मिला छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है आए दिन बेटियों की हत्या होती रहती है इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है l 23अप्रेल बुधवार की रात या गुरुवार की सुबह की भोर में गोरखपुर के गुलहरिया थाना क्षेत्र नारायणपुर टोला हीरागंज में एक घटना हुई जिसमें नशे का आदि सतीश बुधवार की रात गुरूवार की सुबह अपनी पत्नी की गला हत्या दबाकर हत्या कर दी लड़की के पिता की तरहीर में यह की सुसराल वाले द्वारा 5 लाख रुपए दहेज की और मांग होने लगी थी उसी आधार पर दहेज का हत्या के लिए छह लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ जिसमें आरोपित पति के पिता माता बड़ा भाई आतिश और भाभी पूजा और बड़े भाई का साला जिसने पुलिस ने तुरन्त आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है बाकी लोगो की गिरफ्तारी होनी बाकी है यह मामला महराजगंज जिले के पिपरा रसूलपुर के टोला बनकटिया के रहने वाली सरोज पुत्री रामनयन की शादी 23 फरवरी 2025 को सतीश से हुई थी शादी की एक सप्ताह के बाद सरोज अपने मायके चली आई उसके बाद 21 अप्रैल 2025 को पुनः विदा होकर दोबारा सरोज अपने ससुराल आई हुई थी उसी रात चूल्हा छूने की रस्म भी हुई थी परिवार में सब कुछ अच्छे से रस्म मनाया गया बहुत तरह के पकवान बनाए गए परिवार में सभी लोग खाना खाकर सो गए तभी उसी रात सतीश शराब के नशे में था वह अपनी पत्नी को बिस्तर पर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी उसके बाद सूचना पाते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और आरोपित पति सतीश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया और बाकी आरोपी अभी फरार है अब ऐसे में सवाल उठता है कि दहेज के लिए क्या हमेशा कोई नई नवेली दुल्हन की बलि चढ़ती रहेगी आखिर कब तक नया मिलेगा इस पीड़ित पिता को इस पीड़ित पिता की यही मांग है कि योगी सरकार से कि बाकी मुलजिमों की गिरफ्तारी कब तक होगी और सबकी गिरफ्तारी हो और एक तरफ नई नवेली दुल्हन के ससुराल वालों के द्वारा अपने बचाव में मीडिया के सामने यह बयान दिय जा रहा है कि उस दुल्हन का किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध है जबकि इसका कोई अभी खुलासा नहीं हुआ है कि किस व्यक्ति से उसका अवैध संबंध था तो किस आधार पर किसी को इल्जाम लगाया था अगर उसका किसी से संबंध था तो उसकी सबूत पेश करें तभी किसी को इल्जाम लगाया जा सकता ये लोग मामले को गलत तरीके से बयान दे रहे हैं है यही पीड़ित पिता का कहना है

28
403 views