logo

आनंदपुर प्रार्थना महोत्सव 2025 में उमड़े हजारों की संख्या में लोग

कोल्हान (ज्योतिष महाली) - पश्चिमी सिंहभूम जिला के आनंदपुर प्रखंड अंतर्गत आनंदपुर प्रार्थना महोत्सव 2025 का आयोजन सफल पूर्वक समापन हुआ. पश्चिमी सिंहभूम जिला के आनंदपुर प्रखंड अंतर्गत भालूडूंगरी में तीन दिवसीय प्रार्थना महोत्सव का आयोजन किया गया. प्रार्थना महोत्सव का आयोजन आनंदपुर यूथ कमिटी के द्वारा रखा गया. प्रार्थना महोत्सव में मुख्य वक्ता यानी मुख्य अतिथि के रूप में भविष्यवक्ता श्री जैतून डुंगडुंग जो कांसबाहल राउरकेला से उपस्थित हुए. श्री डुंगडुंग ने वचन प्रचार के क्रम में कहा कि प्रभु यीशु मसीह ही है जो स्वर्ग और पृथ्वी का सारा अधिकार मिला है जिसमें सारे पापी लोगों के लिए मारा गया और तीसरे दिन जी उठा. भविष्यवक्ता श्री डुंगडुंग ने कहा कि वर्तमान के पाप की ओर ले जाने वाले सभी संसाधनों से दूरी बनाकर चलें एवं यीशु मसीह का भय को मानो.उन्होंने परमेश्वर के भय को मानने हेतु माता - पिता एवं युवक - युवतियों को भी संदेश दिया. साथ ही बहरों,बीमारियों,बांझपन एवं अन्य - अन्य समस्याओं के लिए विशेष प्रार्थना भी किया. उड़ीसा राउरकेला से आए गायक श्री प्रदीप बड़ा जो समय- समय पर सुंदर मधुर गीत गाकर सभी को झुमाया. मौके पर मंच संचालक श्री समीर बुढ़ ने कहा कि प्रभु की अनुग्रह हो तो आने वाले दिनों में इससे भी अधिक भीड़ के साथ प्रभु की अनुग्रह एवं प्रार्थना महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. साथ ही उपस्थित सह मंच संचालक श्री बासिल सुरीन ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम हम क्षेत्र की जनता को प्रेम, एकता,विश्वास,सच्चाई, आशीषित करने के लिए करते रहेंगे . मौके पर विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य श्री विजय भेंगरा ने कहा कि हम एक मसीह परिवार में जन्म लिए हैं और जब भी प्रार्थना महोत्सव का आयोजन होगा हम क्षेत्र की कमिटी के साथ हैं. आयोजक कर्ता श्री जॉनसन गुड़िया ने कहा कि प्रार्थना महोत्सव को सफल बनाने के लिए पिछले एक महीने से लगातार प्रार्थना किया जा रहा था जिससे ये प्रोग्राम सफल हुआ . उन्होंने कहा कि इसीलिए हर परिवार के लोग मिलकर परिवार, गांव, समाज,कारोबार, नौकरी के लिए प्रार्थना करना चाहिए जो परमेश्वर पूरा करता है.मौके पर विशिष्ट अतिथि श्री विजय भेंगरा, जिला परिषद् आनंदपुर ,युथ टीम के अध्यक्ष सुदर्शन परेया ,मंच संचालक समीर बुढ़ गायक समीर, मसीह प्रकाश, लुकास, बलथाजार गुड़िया ,सलाहकार पास्टर बसील सुरीन,वॉलेंटियर लीडर पास्टर मनोज पूर्ति, कमिटी के सभी वॉलेंटियर एवं दूर - दराज से हजारों की संख्या में भीड़ उपस्थित हुए.

0
99 views