*भावपूर्ण श्रद्धांजलि*
*राजकीय हरिश्चंद्र सार्वजनिक जिला पुस्तकालय झालावाड़ एवं संगीत मंच परिवार संस्थान झालावाड़ के संयुक्त तत्वावधान में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए बेगुनाह लोगों के प्रति श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित*
झालावाड़ 27 अप्रैल 2025, राजकीय हरिश्चंद्र सार्वजनिक जिला पुस्तकालय झालावाड़ एवं संगीत मंच परिवार संस्थान झालावाड़ के संयुक्त तत्वावधान में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए बेगुनाह लोगों के प्रति श्रद्धांजलि का कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर उपस्थित संगीत मंच परिवार संस्थान के सदस्यों एवं पुस्तकालय स्टाफ द्वारा कैंडल जलाकर तथा 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कैलाशचंद्र राव पुस्तकालय अध्यक्ष, चैतन्य शर्मा, असलम खान, धनीराम समर्थ, हबीब खान, विनोद गौड़, शाहबाज़ मिर्जा, कैलाश चंद्र व्यास, जगदीश नारायण सोनी, बालक कुमार गौतम, सेवानिवृत्त आर्मीमैन कालूलाल बंजारा, सेवानिवृत कर्मचारी हीरालाल लोधा उपस्थित रहे।