logo

भारत माता के वीर सपूत लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को भावभीनी श्रद्धांजलि।



करनाल, 27 अप्रैल 2025 —
पूरे देश को गर्व और गम से भर देने वाली खबर में, हिन्दुस्तान के लाल, शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल ने 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के दौरान वीरगति प्राप्त की। भारत माता के इस वीर सपूत की शहादत पर करनाल सहित समूचा देश शोकाकुल है।

शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के बलिदान को नमन करने हेतु एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है। यह सभा रविवार, 4 मई 2025 को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक डॉ. मंगल सेन सभागार, अम्बेडकर चौक, करनाल में आयोजित की जाएगी।

शहीद के दादा-दादी विरमी देवी और हवा सिंह नरवाल, माता-पिता आशा नरवाल और राजेश नरवाल, पत्नी हिमांशी तथा बहन सृष्टि सहित पूरा परिवार इस अवसर पर उपस्थित रहेगा।
शहीद विनय नरवाल ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा में एक अमिट मिसाल पेश की है। उनका बलिदान हमेशा युवाओं को देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा देता रहेगा।

"आओ झुक कर करें उन्हें सलाम, जिनके हिस्से में आया है ये मुकाम,
कितना खुशनसीब हैं वो परिवार, जिनका खून आया है वतन के काम।"

पूरा करनाल और भारतवर्ष उनके बलिदान को नमन करते हुए उनकी पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा है।

शत् शत् नमन शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को। जय हिन्द।
Masoom Sharma Aawaz Kesari Manoj Rawat Satish Sharma PMO India Naresh Kumar Kaushik मोनू भारद्वाज लधियापुरिया उमेश कुमार Sumit Rajput Sanjay Kumar

0
0 views
1 comment  
  • Sarojini Acharya

    🙏🙏🙏🙏