logo

मसूदा में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च:पहलगाम हमले को लेकर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनता से अपील की

संवाददाता राकेश जीनगर
मसूदा। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश का माहौल है। कई जगह सामाजिक संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए प्रदेश भर में पुलिस ने शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनता से अपील कर रहे हैं। इसी को लेकर रविवार को कस्बे में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान मसूदा सीओ सज्जन सिंह के नेतृत्व में मसूदा कस्बे के विभिन्न मार्गों में पुलिस बल के साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने सहित सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की गलत टिप्पणी नहीं करने की जनता से अपील की हैं इस दौरान मसूदा थाना प्रभारी गणपत राम ने भी मसूदा कस्बे के ग्रामवासियों को भी फ्लैग मार्च के दौरान  जनता से अपील की, कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। यदि कोई व्यक्ति अफवाह फैलाता है या माहौल बिगाड़ने का प्रयास करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

160
8637 views