यादव धर्मशाला के प्रबंधन कमेटी के द्वारा जगन्नाथ पंजियारा को संरक्षक प्रदीप कुमार यादव को अध्यक्ष एवं मृगेंद्र यादव को सचिव के रूप में किया चयन।
(दुमका,झारखंड)यादव धर्मशाला बासुकिनाथ में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत धर्मशाला के प्रबंधन कमेटी की बैठक जगन्नाथ पंजियारा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। जिसमें कमेटी सदस्यों के अलावे विभिन्न गांव के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। बैठक में अध्यक्ष ने पूर्व की कमेटी को भंग करने की घोषणा किया। तत्पश्चात नई कमेटी गठन हेतु प्रस्ताव दिया गया। जिसमें सर्वसम्मति से प्रदीप कुमार यादव को अध्यक्ष एवं मृगेंद्र यादव को सचिव चुना गया। धर्मशाला कमेटी का विस्तार हेतु अध्यक्ष एवं सचिव को अधिकृत किया गया। सर्व समिति से जगन्नाथ पंजियारा को संरक्षक बनाया गया। बैठक में दिनेश यादव, श्रीकांत यादव, शंकर मांझी, मणिकांत लायक, रघुनाथ यादव, विनोद यादव, मृगेंद्र यादव, प्रदीप यादव, डॉ अमरेन्द्र कुमार यादव सहित अनेकों लोग मौजूद थे।