logo

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में राजनगर एक्टेंशन राज एम्पायर सोसाइटी के निवासियों ने निकाली जन आक्रोश यात्रा





गाजियाबाद। पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले जिसमे 27 निर्दोषों की क्रूरतापूर्ण हत्या कर दी गयी थी उसके विरोध में राजनगर एक्सटेंशन स्थित राज एम्पायर सोसाइटी के लोगो द्वारा जन आक्रोश यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमे सभी वर्गों के लोग सम्मलित हुए।
बीते दिनों जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जिसमे देश के विभिन्न प्रदेशों के हस्ते खेलते परिवारों को आतंकियों ने उजाड़ दिया उसी कृत्य के विरोध में राज एम्पायर शिव मंदिर से सभी निवासियों द्वारा काले कपड़े पहनकर अपना आक्रोश प्रकट किया व राज एम्पायर से मोरटी होते हुए वेदांतम तिराहे से लौटकर राज एम्पायर तक मार्च किया इस अवसर पर सोसाइटी के वरिष्ठजन, महिलाएं व युवा साथी व बच्चे भी सम्मलित हुए व अंत मे सभी ने मोबाइल टॉर्च लाइट जलाकर व दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से आतंकी हमले में मारे गए सभी पुण्य आत्माओं की शान्ति के लिए प्रार्थना भी की। इस दौरान अन्य कई राजनगर एक्टेंशन की एस जी ग्रांड, ब्रेव हर्ट्स, गुलमोहर, फार्च्यून इत्यादि सोसाइटी के लोगो ने भी अपना विरोध प्रकट किया ।

39
577 views