logo

जन प्रतिनिधि सतना आल इंडिया मीडिया एसोसिएशन अनंत ब्राह्मण न्यूज़ ब्यूरो के संपादक श्री संजय पांडे जी 1100 फरसों के साथ ब्राह्मण समाज निकालेंगे भगवान परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा* सतना। आज अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के द्वारा भगवान परशुराम जी की जयंती की तैयारी को लेकर के एक बैठक परशुराम मंदिर धवारी में आयोजित की है इस दौरान आगामी 30 अप्रैल को भगवान परशुराम जयंती के पावन अवसर पर पूजा अर्चना हवन यज्ञोपवीत भंडारा

जन प्रतिनिधि सतना आल इंडिया मीडिया एसोसिएशन अनंत ब्राह्मण न्यूज़ ब्यूरो के संपादक श्री संजय पांडे जी 1100 फरसों के साथ ब्राह्मण समाज निकालेंगे भगवान परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा*
सतना। आज अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के द्वारा भगवान परशुराम जी की जयंती की तैयारी को लेकर के एक बैठक परशुराम मंदिर धवारी में आयोजित की है इस दौरान आगामी 30 अप्रैल को भगवान परशुराम जयंती के पावन अवसर पर पूजा अर्चना हवन यज्ञोपवीत भंडारा के उपरांत के 4 बजे भगवान परशुराम जी भव्य शोभा यात्रा धवारी चौराहा प्रेमनगर तिराहा सिटी कोतवाली,जयस्तंभ चौक,बिहारी चौक,चौक बाजार,पन्नीलाल चौक, अस्पताल चौराहा,होते हुए जागतदेव तालाब में समापन होगा, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश दुबे ने विप्र बांधो माता बहनों सफेद शहर के प्रबुद्ध नागरिकों से भव्य शोभा यात्रा को सफल बनाए जाने की अपील की है वही आयोजक मंडल ने बताया कि भगवान परशुराम शोभा यात्रा का शहर के विभिन्न मार्गो में भव्य स्वागत आतिशबाजी पुष्प वर्षा एवं आरती का भी आयोजन किया जाएगा बैठक में मुख्य रूप से महेश तिवारी जितेंद्र राय सिद्धार्थ पाण्डेय मनीष तिवारी,रवि शर्मा, आशीष चतुर्वेदी ,सीमा गौतम,प्रीति तिवारी विभा पांडेय, ,राजेंद्र पांडेय, दिलीप शुक्ला, भारतेंदु द्विवेदी राजकुमार शुक्ला अवनीश शर्मा पंडित राम शंकर शुक्ला कमलाकांत चतुर्वेदी राम शिरोमणि शर्मा संजय शुक्ला धीरज दुबे रॉकी अजय पाल शर्मा तुषार द्विवेदी अशोक पांडे जीतू त्रिपाठी विकास शुक्ला केतन तिवारी चंद्रशेखर पांडे कमल लाल शुक्ल अखिल त्रिपाठी राहुल मिश्रा आदि सहित सैकड़ो
विप्रबंध उपस्थित रहे

1
121 views