logo

अस्पताल में स्टाफ नहीं मिला, महिला ने परिसर में ही बच्ची को जन्म दिया

नरसिंहपुर।
आमगांव बड़ा उपस्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को एक दर्दनाक लापरवाही का मामला सामने आया। प्रसव पीड़ा से तड़पती एक महिला ने अस्पताल परिसर में ही बच्ची को जन्म दे दिया क्योंकि अस्पताल में कोई भी स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद नहीं था।

जानकारी के अनुसार, आमगांव बड़ा निवासी सूरज संदेले अपनी गर्भवती पत्नी राजेश्वरी को प्रसव के लिए आमगांव बड़ा उपस्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे। लेकिन अस्पताल पूरी तरह खाली मिला। नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर थे और चौकीदार गहरी नींद में सोया था। जब चौकीदार ने चैनल गेट खोला, तब तक राजेश्वरी ने गेट के पास ही बच्ची को जन्म दे दिया।

घटना के बाद परिजनों ने तत्काल 108 एंबुलेंस सेवा को बुलाया और मां-बच्ची को करेली अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान अस्पताल के डॉक्टर आदित्य नेमा से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने जानकारी दी कि वे छुट्टी पर हैं और अन्य संविदा कर्मचारी भी हड़ताल पर हैं।

यह घटना आमगांव स्वास्थ्य केंद्र में पहली नहीं है। कुछ महीने पहले भी एक महिला को अस्पताल के सामने ही बच्चे को जन्म देना पड़ा था क्योंकि अस्पताल बंद मिला था।

पति सूरज संदेले ने कहा:
"हमने कई बार अस्पताल स्टाफ को आवाज दी, लेकिन कोई नहीं आया। मजबूरी में मेरी पत्नी को अस्पताल के बाहर टीन सेट के नीचे ही बच्ची को जन्म देना पड़ा।"

स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. आदित्य नेमा ने फोन पर बताया:
"हम एक महीने की छुट्टी पर हैं। संविदा स्टाफ हड़ताल पर है, इसलिए सेवाएं बाधित हैं। फिर भी पेसेंट को आगे रेफर करने की व्यवस्था की गई थी।"

करेली बीएमओ डॉ. आदित्य धुर्वे ने कहा:
"यह मामला संज्ञान में आया है। हम इसकी जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे।"
--

62
3927 views