logo

आल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकीत खान खंडवा एम पी की फिक्र अंगेज़ तहरीर



*उज्जैन ज़िले का उमरिया गाँव जहाँ से हज के लिए हैं 65 लोग.*
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) बुरहानपुर में जागरूक जनप्रतिनिधियों और नेताओं की कमी के चलते एवं समय रहते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली एवं केंद्रीय हज कमिटी मुंबई से पत्राचार आदि के माध्यम से अपना सशक्त रिप्रेजेंटेशन प्रस्तुत नहीं कर पाने के कारण बुरहानपुर ज़िले को इस बार पिछले वर्षों की अपेक्षा कम कोटा प्राप्त हुआ है। और इस बार सन 2025 में केंद्रीय हज कमिटी मुंबई के माध्यम से मात्र 84 आजमीने हज ही पवित्र हज यात्रा पर जा रहे हैं। वहीं मध्य प्रदेश के उज्जैन ज़िले के अंतर्गत एक ही गाँव से 65 लोगों का हज पर जाना हैरत की भी और ख़ुशी की भी बात है । कुछ ज़िलें ऐसे भी हैं जहाँ कोटा नाम मात्र का होने के बावजूद वहाँ उतने भी फार्म नहीं भराते उस ज़िले का कोटा दूसरे ज़िले को ट्रांसफर करना पड़ता है।
उज्जैन ज़िले में आने वाली बड़नगर तहसील का गाँव उमरिया जहाँ से हज कमेटी के ज़रिये से हज 2025 में 65 पिलग्रिम हज के लिए रवाना होंगे। अगर कुछ और वेटिंग क्लियर होती है तो यह आंकड़ा 70 तक पहुँच सकता है। हज-उमराह की तरफ लोगों का बढ़ता रुझान यक़ीनन ख़ुशी की बात है। एक अकेले गाँव से 65 लोगों का हज यात्रा पर जाना मिसाल भी है।

मध्यप्रदेश हज वेलफेयर सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी आबिद शेख, बड़नगर ने बताया उमरिया से इस साल हज पर जा रहै यात्रियों में आधे लोग युवा हैं। बल्कि 65 लोगों की इस टीम में 13 साल की खुश नूर भी शामिल है, हज के लिए गाँव से इतनी ज़्यादा तादाद होने की वजह ज़मीन ज़ायदाद अच्छी होने के साथ लोगों का इस ओर रुझान भी बड़ा है, उज्जैन ज़िले से इस साल 708 हज यात्री हैं जिनमें बड़नगर तहसील से कुल 125 हाजी हैं,

हज कमेटी ऑफ इण्डिया के हज ट्रेनर मोहम्मद आरिफ मंसूरी, खाचरोद ज़िला उज्जैन ने बताया हज के लिए नाम का सिलेक्शन होते ही लोग ट्रेनिंग में भी उसी जज़्बे के साथ शामिल होते हैं, हज को सीखकर जाने की फ़िक्र आज़मीन में देखी जा सकती है, जगह-जगह होने वाली ट्रेनिंग में आरिफ मंसूरी द्वारा हज पर जाने वालों को हज के दौरान क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए, हर साल सऊदी सरकार और हज कमेटी भारत सरकार की तरफ से क्या बदलाव हो रहे हैं, हज यात्रियों को दोनों सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में ट्रेनिंग के दौरान विस्तृत से जानकारी दी जाती है।

0
0 views