logo

विधायक अर्चना चिटनिस ने बुरहानपुर में शाहपुर मंडल के बूथ क्रमांक 315 पर प्रधानमंत्री की ‘‘मन की बात‘‘ कार्यक्रम को सुना


बुरहानपुर रविवार को विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने बुरहानपुर के शाहपुर मंडल अंतर्गत ग्राम दापोरा के बूथ क्रमांक 315 पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘‘मन की बात‘‘ कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणजनों के साथ सुना। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती चिटनिस ने पहलगाम में आंतकी हमले में दिवंगत हुए लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की ‘‘मन की बात‘‘ कार्यक्रम देश के जन-जन की बात और सामाजिक आंदोलन बन गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में देश की राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और आध्यात्मिक प्रगति हो रही है। पी एम मोदी ने आज ‘‘मन की बात‘‘ कार्यक्रम में पहलागांव में आतंकी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि इस दुखद घटना से विश्व सहित हिंदुओं में आक्रोश है। आज दुनिया के सारे देश आतंकवाद के खिलाफ भारत का समर्थन दे रहे हैं। प्रधानमंत्री ने पहलगाम में आतंकियों के कायराना हमले पर पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया है कि आतंकवादियों और इस हमले की साज़िशकर्ताओं को कठोरतम जवाब दिया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह आतंकवाद को समाप्त करने के लिए पूरे सकंल्प के साथ जुटे हैं। देश के 140 करोड़ जनता का संकल्प है कि आतंकवाद पूरी दुनिया से समाप्त होगा और इसकी शुरुआत हो गई है।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उनके संबल और वैज्ञानिकों के अथक मेहनत से भारत स्पेस टेक्नोलॉजी में दुनिया का नेतृत्व कर रहा हैं। प्राईवेट सेक्टर में भी काफी संख्या में लोग स्पेस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आगे आ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने ‘‘मन की बात‘‘ के कार्यक्रम के माध्यम से कृष्णास्वामी कस्तूरीरंगन एक भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिक और शिक्षाविद,जिन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष थे, उनकी भूमिका का जिक्र करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। ‘‘मन की बात‘‘ कार्यक्रम के माध्यम से कई बातों का उल्लेख प्रधानमंत्री ने किया है। प्रधानमंत्री ने 5 जून को ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का शुभारंभ किया था, अब तक 140 करोड़ जनता ने मां के नाम पेड़ लगाया है, जिसकी प्रशंसा की। प्रधानमंत्री के आव्हान और मेरा सभी से अनुरोध है कि 5 जून को मां के नाम आप भी एक पेड़ अवश्य लगाएं।
इस अवसर पर प्रकाश पाटिल, श्रीराम पाटिल, शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेन्द्र तिवारी, राजू पाटिल, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि डॉ.अरूण सूर्यवंशी, मंडलाध्यक्ष आकाश राखोंडे, सरपंच अमोल पाटिल, संदीप पाटिल, मयूर पाटिल, स्वप्निल पाटिल, संजय चौधरी, सचिन चौधरी, राहुल पाटिल एवं अमोल चौधरी सहित कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।

0
99 views