logo

एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग

मवाना आज नगर में एक दिवसीय राष्ट्रीय बजरंग दल प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया । प्रशिक्षण वर्ग को विधिवत 3 बार ॐ के उच्चांरण कर और 13 बार जय राम जय राम जय जय राम का पाठ करके प्रारम्भ किया गया प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित प्रांतीय प्रमुख व अन्य प्रतिनिधि समित बाल भारती पब्लिक स्कूल के प्रांगण में रविवार को एक दिवसीय राष्ट्रीय बजरंग दल का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित हुआ. प्रशिक्षण वर्ग की अध्यक्षता राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग मंत्री गौरव गर्ग ने की।

प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करते हुए अहिप के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रेम पाल चौहान ने कहा कि हिंदू समाज भारत का सनातन राष्ट्रीय समाज है. हिंदू समाज में आयी विकृतियों को दूर कर सभी मत व पंथ व राजनीतिज्ञ दलों को सहयोग करना चाहिए. उन्होंने बंगलादेशी घुसपैठी, आतंकवाद, गो हत्या व पशु तस्करी जैसे समस्याओं पर रोक लगाने की बात कही।

प्रांत संगठन मंत्री अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद प्रमोद जी ने कहा सभी हिंदू जात पात छोड़कर हिंदू एकता का परिचय दे और इस कार्यक्रम में मुख्य बिंदु प्रांत में हर नगर हर जिले में हनुमान चालीसा केंद्र से हिंदुओं की सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित होना है ।

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद प्रांत उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी ने कहा अभ्यास वर्ग से हमारे चरित्र और संगठन के पद्धति को समझा और इससे कार्यकर्तावो का मनोबल बढ़ा है ऐसे अभ्यास वर्ग का मुख्य उद्देश्य हिंदू युवाओं को एक करना ।

प्रांत कार्याध्यक्ष मेरठ प्रांत वीर पाल जी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए युवाओं को राष्ट्रीय बजरंग दल से जुड़ने का आह्वान किया और आगामी दिनों में अधिकतम हितचिंतक सदस्य बनाने के लिए लक्ष्य निर्धारित करने, प्रवास करने, अधिकतम लक्ष्य की प्राप्ति करने के लिए योजना बनाकर कार्य करने का सुझाव दिया।

विभाग मंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल गौरव गर्ग ने कहा तुमने नाम पूछ कर माथे पर गोली मारी है हम नाम पूछ कर पेट पर लात मारेंगे ।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल सचिन गुप्ता,जिला मंत्री दिव्यांशु शर्मा,नगर अध्यक्ष अंकुर उर्फ गुड्डू,नगर महामंत्री अपूर्व रस्तोगी,महानगर अध्यक्ष नरेंद्र कुमार,महानगर मंत्री टीटू प्रजापति,अंकित महानगर उपाध्यक्ष,अंकित शर्मा सरधना नगर अध्यक्ष,नगर अध्यक्ष फ़लावदा अनंत कुमार ,आयुष कुमार नगर उपाध्यक्ष फ़लावदा,आयुष दमन,नितिन उपाध्याय,वंश (नगर मिडिया प्रभारी ),अमन दक्ष,भोला दक्ष (नगर सुरक्षा प्रमुख),प्रियांशु ,संकर,कार्तिक,आयुष,नैतिक,केशव,वियोम,अंश,निखिल,लवनीश (वार्ड अध्यक्ष ),मोहित किथोरिया,सचिन शर्मा ,दक्ष प्रजापति आदि कार्यकर्ता रहे ।

0
0 views