logo

ओखो की जाँच मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना (MAA) के अंतर्गत

संवाददाता - राजूदास वैष्णव

झूंठा रायपुर ब्यावर - झूंठा रायपुर ब्यावर - मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना (MAA) के अंतर्गत राजस्थान के सभी कामगरी जैसे की दर्जी , नाई, बढ़ई, हस्तशिल्पी कारीगर एवं बस व ट्रेक ड्राइवरों इत्यादि को ओखो की जाँच कर निशुल्क चस्मा उपलब्ध करवाने के लिए MAA-नेत्र वाउचर योजना लागू की जाएगी।
उप जिला अस्पताल में कार्यरत नेत्र सहायक महेन्द्र जाम ने बताया कि इस योजना के तहत सभी कामगारों को अपना रजिस्ट्रेशन सरकारी उप जिला अस्पताल, जैतारण के नेत्र विभाग कमरा 33 में निम्न दस्तावेजों के साथ संलग्न करवाना होगा:स्वयं हस्ताक्षर जन आधार कार्ड / आधार कार्ड की कापी ,व्यवसायिक ड्राइविंग लाइसेंस कि कापी, ट्रांसपोर्ट कम्पनी द्वारा प्रमाणित पहचान पत्र की कापी।निजी क्षेत्र में यदि कार्यरत हो तो कम्पनी द्वारा प्रमाणित पहचान पत्र ,मोबाइल नम्बर, पासपोर्ट साईज फोटो ।

26
3356 views