हमीरपुर: पत्नी से झगड़े के बाद पति ने लगाई फांसी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर युवक की बचाई जान....
हमीरपुर जिले में एक वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।जिसमें हमीरपुर पुलिस ने प्रशंसा का काम किया है।पुलिस ने दरवाजा तोड़कर फांसी पर लटके युवक को नीचे उतारकर उसकी जान बचाई है।इस वायरल वीडियो में लोग पुलिस की प्रसंशा करते नजर आ रहे है।
यह वायरल वीडियो सदर कोतवाली क्षेत्र के कुछेछा इलाके का बताया जा रहा है जहाँ पर रविवार की शाम विनोद पुत्र रामप्रकाश का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके चलते विनोद ने घर में कमरा बंद कर फांसी लगा ली जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी सूचना पाते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर फांसी पर लटके युवक को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर उसकी जान बचा ली।युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जिसका इलाज चल रहा है ।