logo

पलवल बिजली बोर्ड Xen ऑफिस के प्रांगण में एचएसईबी वर्कर यूनियन के आवाहन पर 2 घंटे का विरोध प्रदर्शन किया*

*पलवल बिजली बोर्ड Xen ऑफिस के प्रांगण में एचएसईबी वर्कर यूनियन के आवाहन पर 2 घंटे का विरोध प्रदर्शन किया*

*ब्यूरो संवाददाता:- प्रवीण कुकरेजा*
999-1011-999

पलवल :- 28 अप्रैल , पलवल बिजली बोर्ड Xen ऑफिस के प्रांगण में एचएसईबी वर्कर यूनियन के आवाहन पर 2 घंटे का विरोध प्रदर्शन किया
इस विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता पलवल यूनिट के प्रधान सुवेद जाखड़ ने की मंच का संचालन यूनिट सेक्टरी नंदकिशोर ने किया

सुबोध जाखड़ ने अपने भाषण में कहा कि एक्शन पलवल यूनियन के प्रतिनिधियों को बुलाकर कोई बातचीत नहीं करना चाहता

पांच महीना पहले एक्शन पलवल को यूनियन के लेटर पैड पर लिखित में कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया था परंतु पांच महीना बीत जाने के बाद भी xen पलवल कर्मचारियों की समस्याओ के प्रति बिलकुल भी जागरूक नहीं है....
जिससे कर्मचारियों में भारी रोष व्यापक है

एक्शन पलवल को सोमवार तक का टाईम दिया जाता है अगर 05- 05- 2025 तक कोई भी मीटिंग नहीं हुई तो यूनियन धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएगी आगे गर्मी का मौसम देखते हुए अगर कोई भी आम जनता को समस्या होती है तो उसके लिए एक्शन पलवल जिम्मेदार होगा

हमारी निम्न समस्या इस प्रकार है ना तो कहीं पर कर्मचारियों के कंप्लेंट सेंटर में बैठने की कोई उचित व्यवस्था है ना ही पानी पीने की कोई व्यवस्था है ना ही कोई टूल किट की व्यवस्था है और कर्मचारियों पर दबाव बनाया जाता है और सबसे बड़ी समस्या यह है कि फील्ड में कर्मचारियों की भारी कमी है फिर भी एक्शन पलवल ने ऑफिस में 15,20 टेक्निकल कर्मचारियों को ऑफिस में बैठा रखा है जो कि फील्ड के लिए लगाए जाते है
जबकि स्टाफ ऑफिस में बहुत पूरा है ऑफिस में उन कर्मचारियों को बाहर करो जिसकी जहां पर ड्यूटी है उनको वहां लगाया जाए जिससे बिजली सुचारू रूप से चली जाए कर्मचारियों पर वर्कलोड भी कम रहे और आज के धन्य प्रदर्शन में मुख्य रूप से हमारे कर्मचारियों ने भाग लिया जिसमें सतीश JE किशन फोरमैन दलवीर प्रधान दिनेश मलिक छोटेलाल चंद्रशेखर सत्यदेव आदि ने भाग लिया

59
5543 views