
उज्जैन चरक अस्पताल में अव्यवस्थाओं की पोल खुली — मरीजों को लाना पड़ रहा निजी पंखा, पानी और बेडशीट
*शाहनवाज ब्रेकिंग न्यूज*
उज्जैन। शहर के प्रमुख सरकारी स्वास्थ्य केंद्र चरक अस्पताल की बदहाली एक बार फिर सामने आई है। इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे मरीजों और उनके परिजनों को अब अपनी जरूरत का सारा सामान खुद लेकर आना पड़ रहा है। अस्पताल में न तो पर्याप्त पंखे उपलब्ध हैं, न ही पीने के पानी की व्यवस्था दुरुस्त है। नतीजा यह है कि मरीजों को पंखा, पानी की बोतल, बेडशीट और यहां तक कि कंबल भी खुद साथ लाने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक युवक इलाज के लिए एक बड़ा बैग, एक टेबल फैन और पानी की बोतल हाथ में लेकर अस्पताल परिसर में खड़ा है। वहीं दूसरी तस्वीर में एक बुजुर्ग मरीज को मच्छरों से बचाव के लिए खुद से जाली ओढ़ते हुए देखा गया है। इन हालातों ने सरकारी अस्पताल की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
अस्पताल प्रशासन की लापरवाही और जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के चलते प्रदेश सरकार की छवि भी प्रभावित हो रही है। शासन द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के दावे लगातार किए जा रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।
स्थानीय नागरिकों और मरीजों के परिजनों ने मांग की है कि जल्द से जल्द अस्पताल की सुविधाओं में सुधार किया जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए, ताकि आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।