logo

रिकॉर्ड 15 महीनों में तैयार हुआ बटाला का तहसील कॉम्प्लेक्स, अनुमानित व्यय से 3 करोड़ रुपये की बचत: हरभजन सिंह ईटीओ:

अब एक ही जगह मिलेंगी लोगों को फर्द और पटवारखाने की सुविधाएं गुरदासपुर
बटाला , 28 अप्रैल: ( एस के महाजन )
मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्य के लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं देने के लिए किए जा रहे प्रयासों के सार्थक नतीजे सामने आने लगे हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब के लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने बताया कि विकास कार्यों की श्रृंखला के तहत पंजाब सरकार द्वारा गुरदासपुर जिले के बटाला क्षेत्र के लोगों को जमीन-जायदाद से संबंधित सुविधाएं एक ही स्थान पर मुहैया करवाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास करते हुए बटाला में तहसील कॉम्प्लेक्स का निर्माण करवाया गया है।
उन्होंने बताया कि तहसील कॉम्प्लेक्स बटाला में एस.डी.एम. कार्यालय, रीडर रूम, एस.डी.एम. कोर्ट, वेटिंग हॉल, कैंटीन, एंट्रेंस हॉल, पोर्च, टॉयलेट ब्लॉक, फर्द सेंटर, सब रजिस्ट्रार ऑफिस, स्टाफ रूम, रजिस्ट्रेशन रूम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार का कार्यालय आदि के निर्माण के लिए पंजाब सरकार द्वारा 05 अप्रैल, 2023 को 11 करोड़ से अधिक का बजट जारी किया गया था।
सरदार हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने आगे बताया कि पंजाब सरकार के प्रयासों के कारण यह कॉम्प्लेक्स 15 महीनों के समय में बनकर तैयार हो गया है, जिसे तैयार करने के लिए 7 करोड़ 88 लाख 91 हजार रुपये ही खर्च हुए हैं, जबकि पहले इसकी अनुमानित लागत 11 करोड़ से अधिक थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा भ्रष्टाचार रहित प्रशासन मुहैया करवाने के कारण ही यह संभव हुआ है कि पंजाब सरकार की तकरीबन 3 करोड़ रुपये से अधिक की बचत हुई है, जिसे अन्य कल्याण और विकास कार्यों में खर्च किया जाएगा।

10
1250 views