भीषण गर्मी के दृष्टिगत नगर निगम फिरोजाबाद की सराहनीय पहल।
फिरोजाबाद बिग ब्रेकिंगभीषण गर्मी के दृष्टिगत नगर निगम फिरोजाबाद की सराहनीय पहल।महापौर कामिनी राठौर के निर्देश पर जैन मंदिर चौराहे पर जनता के लिए बनाया गया कुल प्वाइंट।जहां बड़े बड़े कूलरों के साथ प्यास बुझाने के लिए शीतल जल का पूरा इंतजाम भी किया गया है।औद्योगिक नगरी की जनता के साथ साथ बाहर से आने वाले लोगों को गर्मी से राहत देगा नगर निगम का यह कूल प्वाइंट।सदर विधायक मनीष असीजा ने भी महापौर कामिनी राठौर की इस पहल का किया स्वागत, की तारीफ।महापौर कामिनी राठौर संग सदर विधायक एवं तमाम भाजपा के दिग्गज नेताओं ने फीता काट किया कूल प्वाइंट का शुभारंभ।इस सराहनीय पहल के लिए निगम क्षेत्र की जनता ने कहा धन्यवाद महापौर कामिनी राठौर।रिपोर्ट–देवाशीष शर्मा व मयंक शर्मा, Bharat 24 News फिरोजाबाद Mob–8979265008