logo

फिरोजाबाद बिग ब्रेकिंग सदर विधायक के विषय में ऐसे ही नहीं कहा जाता कि "काम ही पहचान है, मनीष असीजा नाम है"

फिरोजाबाद बिग ब्रेकिंग

सदर विधायक के विषय में ऐसे ही नहीं कहा जाता कि "काम ही पहचान है, मनीष असीजा नाम है"

मेट्रो सिटी दिल्ली, नोएडा NCR, गाजियाबाद, लखनऊ, हरियाणा की तर्ज पर फिरोजाबाद में बनेगा ओवरब्रिज।

ब्रिज के बनने से शहर में जाम की समस्या से मिलेगी निजात, वहीं यातायात और होगा सुगम।

विकास कार्यों की श्रृंखला में लगभग 73 करोड़ रु की लागत से मिलेगी शहर की जनता को जाम से मुक्ति।

सीएल जैन कॉलेज से एसपी सिटी ऑफिस तक बनेगा मेट्रो पुल की शेप में ओवरब्रिज।

ओवरब्रिज के नीचे का रास्ता और हो जाएगा चौड़ा, जिससे आवागमन होगा और सुगम।

सदर विधायक मनीष असीजा के अथक प्रयासों से एक बार फिर मिली फिरोजाबाद को करोड़ों की सौगात।

हवन पूजन कर सदर विधायक संग भाजपा के दिग्गज नेताओं एवं अधिकारियों ने रखी निर्माणकार्य शुरू कराने की आधारशिला।

इस दौरान

सी.एल.जैन डिग्री कॉलेज से सुहाग नगर , सुभाष तिराहे के ऊपर से एसपी सिटी ऑफिस तक उपरिगामी सेतु का शिलान्यास व भूमि पूजन विधायक सदर मनीष असीजा के कर कमलों द्वारा विधि विधान के साथ संम्पन्न हुआ।

इस सेतु की कुल लागत 72 करोड़ 70 लाख है। इस सेतु के निर्माण से स्थानीय निवासियों को आने जाने में होने वाली समस्याओं से निजात मिलेगी।

इससे लाखों लोगों को ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगी।

इस दौरान प्रमुख से महापौर कामिनी राठौर, ओमपाल सिंह निडर पूर्व सांसद, महानगर अध्यक्ष सतीश दिवाकर, राकेश शंखवार, नानक चन्द्र अग्रवाल, प्रमुख उघोगपति में क्रमशः प्रदीप गुप्ता, पम्मी मित्तल, मुकेश बंसल टोनी, पीके जिंदल, दीपक गुप्ता उर्फ बिटिया बाबू, डॉ योगेश अग्रवाल प्रधानाचार्य, मदन लाल वर्मा, कैलाश उपाध्याय, अम्बेश शर्मा, शिवकुमार शर्मा, सांसद वरिष्ठ भाजपा नेता सत्यवीर गुप्ता, श्याम सिंह यादव, डॉ उमा शंकर गुप्ता, भगवान दास शंखवार, महेन्द्र बंसल, सुनील शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी डॉ अमित गुप्ता, उदय ठाकुर, गुड्डा पहलवान, धीरज अग्रवाल, प्रवीन वर्मा , निर्दोष कुमार नन्दा, राकेश तिवारी, प्रमोद पाल बघेल, विवेक अग्रवाल, हरीओम वर्मा, सौम्या चौहान, अनुपमा शर्मा, जया शर्मा, मधुरिमा गुप्ता, मूवी शर्मा, डीपीएस राठौर, श्रीनिवास शर्मा, सुरेश कन्हेयानी, भगवान सिंह झा , रामबाबू झा, पवन दीक्षित सभी पार्षद गण व बड़ी संख्या में क्षेत्र की सम्मानित प्रबुद्ध जन व जनता की उपस्थिति ने सम्पूर्ण आयोजन को ऐतिहासिक बनाया।

0
0 views