logo

चेरियाबरियारपुर प्रखंड स्थित डॉ. बीके राय स्मृति भवन में रविवार को राजद की ओर से एक दिवसीय विधान सभा स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया

सामाजिक न्याय और समानता को बढ़ावा देना ही संविधान का मूल उद्देश्य
राजद का विधान सभा स्तरीय सेमिनार संपन्न

प्रतिनिधि मंझौल/चेरियाबरियारपुर

चेरियाबरियारपुर प्रखंड स्थित डॉ. बीके राय स्मृति भवन में रविवार को राजद की ओर से एक दिवसीय विधान सभा स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया ..इस का उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मंगनी लाल मंडल, पार्टी के उपाध्यक्ष तनवीर हसन, विधान पार्षद उर्मिला ठाकुर, पूर्व विधायक बखरी उपेंद्र पासवान आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया .
सेमिनार में संविधान की मूल अवधारण, वर्तमान राजनीतिक हालात और अंबेडकरवाद विषय पर चर्चा की गई . मौके पर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मंगनी लाल मंडल ने कहा कि अंबेडकर जी के संविधान का मूल उद्देश्य ही समाजिक न्याय और समानता को बढ़ावा देना है . उन्होंने कहा कि भारत का संविधान सर्वस्पर्शी है और इसको कोई खतरे में नहीं डाल सकता है.लेकिन ,हमें इसके लिए सचेत रहने की जरूरत है.
श्री मंडल ने कहा कि आज समाज में अमीर और गरीब के बीच बहुत बड़ा अंतर आ गया है .गरीबों की जिंदगी पांच किलो अनाज तक सीमित रह गई है .सरकार गरीबों को ठगने का काम कर रही है .उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन को बढ़ावा देना होगा.
मौके पर पूर्व विधान पार्षद तनवीर हसन ने कहा कि संविधान में सारे अच्छे प्रावधान लागू किए गए हैं, लेकिन इसको लागू करने वाले लोग आज संविधान के प्रावधान के खिलाफ हो गए हैं .उन्होंने कहा कि संविधान लागू करने में ईमानदारी नहीं बरती गई तो अच्छे परिणाम नहीं मिल सकते.
तनवीर हसन ने भाजपा और संघ परिवार की आलोचना करते हुए कहा कि वे मनु स्मृति को बढ़ावा देते हैं, जिसने संविधान का हनन हो रहा है .उन्होंने कहा कि अंबेडकर जी ने संविधान को आम और गरीबों के हित में बनाया है .भारत की वर्तमान सरकार आज संविधान और रोजगार को खत्म करने में जुटे हैं .
विधान पार्षद उर्मिला ठाकुर ने कहा कि भारतीय समाज जातीय भावना से ओतप्रोत दिखीं . उन्होंने कहा कि जातीय छुआछूत तब भी था और आज भी है . सबसे पहले भीम राव अंबेडकर ने जातीय छुआछूत के विरोध में आवाज उठाई थी .
सेमिनार को पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम, पूर्व विधायक उपेंद्र पासवान, संजय सुमन, फैजूल रहमान, सावित्री देवी, अशोक यादव, त्रिवेणी महतों, साहेब पासवान आदि ने संबोधित किया .
सबसे पहले अंबेडकर की तस्वीर पर सभी लोगों ने पुष्प अर्पित किया. अतिथियों को चादर देकर सम्मानित किया गया.
सेमिनार की अध्यक्षता संयुक्त रूप से तीनों प्रखंड के अध्यक्ष सुरेंद्र राम, मनोज यादव, जियाउल्ल रहमान ने की. सेमिनार का संचालन ब्रजनंदन यादव ने किया.

48
1177 views