logo

अमित मीणा के गांव छजावा में पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

मांगरोल/बारां अमित मीणा को यूपीएससी में 320 वीं रैंक मिली और एसटी में आईएएस की 2 दूसरी रैंक प्राप्त कर ग्राम छजावा का नाम रोशन किया अमित के पिताजी जगदीश प्रसाद मीणा आईएएस सचिव पश्चिम बंगाल के पद पर आसीन हैं अपने पैतृक गांव छजावा में प्रथम आगमन पर अमित मीणा का ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत एवं आतिशबाजी घर मिठाइयां बांटी गई ग्रामीणों में हर्ष का माहौल देखा गया अमित के दादा कन्हैया लाल मीणा प्रहलाद मीणा रामकरण और रामस्वरूप तथा चाचा बलवंत रविकांत सुरेश हेमराज रामेश्वर भरत गोविंद प्रदीप सुनील नवीन लेखराज आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया

9
750 views