logo

अब्दुल हमीद मेमोरियल इंटर कॉलेज में बोर्ड परीक्षा 2025 के टॉपर्स विद्यार्थियों का सम्मान इंटरमीडिएट में 25 और हाईस्कूल में 34 मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित


रूदौली,अयोध्या:
ग्रामीण अंचल में स्थित अब्दुल हमीद मेमोरियल इंटर कॉलेज ने एक बार फिर बोर्ड परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन कर अपना परचम लहराया है। विद्यालय परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में इंटरमीडिएट व हाईस्कूल के टॉपर्स विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद शमीम खां ने जानकारी देते हुए बताया कि इंटरमीडिएट में इस वर्ष 25 तथा हाईस्कूल में 34 छात्र-छात्राओं ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।

हाईस्कूल में शिवम् कुमार और सौम्या शुक्ला ने 92.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। निशा यादव ने 90.16 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, पंकज ने 89.66 प्रतिशत के साथ तृतीय, शिफा खातून ने 88 प्रतिशत के साथ चतुर्थ तथा मानसी विश्वकर्मा ने 87.33 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवां स्थान प्राप्त किया।

इंटरमीडिएट वर्ग में शालू यादव ने 84.4 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष हाईस्कूल में वंदना कश्यप ने 93.88 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में रोली यादव ने 91.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया था।

प्रधानाचार्य ने बताया कि इस विद्यालय में अधिकतर छात्र-छात्राएं ग्रामीण अंचल और गरीब परिवारों से आते हैं, जो महंगे निजी विद्यालयों की फीस वहन करने में असमर्थ हैं। ऐसे में इन विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त की गई यह सफलता अत्यंत प्रशंसनीय है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. अनवर हुसैन खां ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि, "कड़ी मेहनत, लगन, अनुशासन और दृढ़ निश्चय से ही सफलता मिलती है। शिक्षा का उद्देश्य केवल नौकरी प्राप्त करना नहीं, बल्कि एक अच्छा इंसान बनना भी होना चाहिए।" उन्होंने सफल छात्रों के माता-पिता और गुरुजनों को भी बधाई दी और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

समारोह में विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद राशिद खां, हाफिज राहत खां, पत्रकार मुदस्सिर हुसैन, फैसल खां समेत अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी उपस्थित रहकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया और विद्यालय परिवार की सराहना की।
इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा।



13
710 views
1 comment  
  • Sankar Sarkar

    Non GOVERNMENT JOB , Good JOB,s and High Salary. Pay Rs200 aur Rs20,000 tak earn karo. Aisa offer phir nahin milega!! Ek Nayi Behtar Life ke liye abhi app download karo - Filmo jaisi job trainings se seekho aur Refer se 20,000 tak ek mahine mein extra earn karo Ab Saathi hai, toh Life set hain ! Niche diye gaye link se Download karo aur EXTRA EARN KARO https://app.saathi.in/ref?code=UdtufsXUs6 👈🏼 click https://app.saathi.in/ref?code=UdtufsXUs6 👈🏼 click