logo

क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि भूरालाल देवदा द्वारा ग्राम पंचायत रावटी के वार्ड कूड़ा का टापरा पर रपट बनाने को लेकर किया भूमि पूजन

संवाददाता रावटी
आज रतलाम जिले की रावटी ग्राम पंचायत रावटी मे ग्राम मजरा कूड़ा का टापरा मे तालाब वाला नाला पर रपट निर्माण के लिए विधायक निधि से 10 लाख रु की राशि देकर विधायक प्रतिनिधि भूरालाल देवदा द्वारा भूमि पूजन कर कार्य प्रारम्भ किया गया लगभग 70 सालो से रहवासियो को समस्या का सामना करना पड़ रहा है क्षेत्र वासियो की मांग पर विधायक कमलेश्वर डोडीयार द्वारा मांगो को गंभीरता से लिया गया ताकि भविष्य मे रेहवसियो को बरसात के समय और खासकर रात्रि के समय रपट पार करने मे कोई दिक्कत नहीं आये क्युकी मजरा कूड़ा का टापरा आदिवासी बहुमूल्य इलाका है अधिकांश लोग खेती किसानी करते है जिससे नाले पर रपट ना होने की वजह से बहुत दिक्क़त आती थी, वही पत्रकारों से चर्चा कर रावटी सरपंच श्री झोड़िया ने बताया की रावटी के प्रमुख चौराहो और मार्गो पर अतिक्रमण बड़ा है जिसे जल्द ही हटाने का कार्य भी पंचयात करेंगी गहराते जल संकट को लेकर भी विधायक प्रतिनिधि ने सरपंच से कहा समस्या से जल्द निपटा जाये जहा विधायक जी की जरुरत हो वहा वे भी सहयोग करेंगे और मुख्य मार्गो पर बिना मंजूरी के बने स्पीड ब्रेकर को को लेकर भी विधायक प्रतिनिधि देवदा मे चिंता व्यक्त की और रावटी पंचायत को कहा की जहा भी पंचायत से मंजूरी लिए बिना बने ब्रेकर को हटाया जाये और रास्ते आम जन के लिए सुगम किये जाये
कार्यक्रम के दौरान भूमि पूजन विधायक प्रतिनिधि भूरालाल देवदा द्वारा किया गया साथ ही रावटी सचिव श्री रणजीत माकोड़िया द्वारा भूरालाल देवदा का स्वागत साफा बांध कर और शाल ओढ़ा कर किया गया कार्यक्रम मे, विधानसभा सैलाना विधायक प्रतिनिधि भूरालाल देवदा,जनपद सदस्य प्रतिनिधि हिरालाल बोरिया,रावटी सरपंच संजय झोड़िया, पंचायत सचिव रणजीत माकोड़िया, सहसचिव नाहर सिंह सिंघाड़,बद्रीलाल भाभार, छोटेलाल, जतिन परमार,राधाकिशन डोडीयार, सब्बीर अली, हरिसिंह जाट, वार्ड पंच सहित ग्रामीण मौजूद रहे रहवासियो मे रपट को लेकर खुशी की लहर है

1
394 views
1 comment  
  • Sankar Sarkar

    Non GOVERNMENT JOB , Good JOB,s and High Salary. Pay Rs200 aur Rs20,000 tak earn karo. Aisa offer phir nahin milega!! Ek Nayi Behtar Life ke liye abhi app download karo - Filmo jaisi job trainings se seekho aur Refer se 20,000 tak ek mahine mein extra earn karo Ab Saathi hai, toh Life set hain ! Niche diye gaye link se Download karo aur EXTRA EARN KARO https://app.saathi.in/ref?code=UdtufsXUs6 👈🏼 click https://app.saathi.in/ref?code=UdtufsXUs6 👈🏼 click