
क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि भूरालाल देवदा द्वारा ग्राम पंचायत रावटी के वार्ड कूड़ा का टापरा पर रपट बनाने को लेकर किया भूमि पूजन
संवाददाता रावटी
आज रतलाम जिले की रावटी ग्राम पंचायत रावटी मे ग्राम मजरा कूड़ा का टापरा मे तालाब वाला नाला पर रपट निर्माण के लिए विधायक निधि से 10 लाख रु की राशि देकर विधायक प्रतिनिधि भूरालाल देवदा द्वारा भूमि पूजन कर कार्य प्रारम्भ किया गया लगभग 70 सालो से रहवासियो को समस्या का सामना करना पड़ रहा है क्षेत्र वासियो की मांग पर विधायक कमलेश्वर डोडीयार द्वारा मांगो को गंभीरता से लिया गया ताकि भविष्य मे रेहवसियो को बरसात के समय और खासकर रात्रि के समय रपट पार करने मे कोई दिक्कत नहीं आये क्युकी मजरा कूड़ा का टापरा आदिवासी बहुमूल्य इलाका है अधिकांश लोग खेती किसानी करते है जिससे नाले पर रपट ना होने की वजह से बहुत दिक्क़त आती थी, वही पत्रकारों से चर्चा कर रावटी सरपंच श्री झोड़िया ने बताया की रावटी के प्रमुख चौराहो और मार्गो पर अतिक्रमण बड़ा है जिसे जल्द ही हटाने का कार्य भी पंचयात करेंगी गहराते जल संकट को लेकर भी विधायक प्रतिनिधि ने सरपंच से कहा समस्या से जल्द निपटा जाये जहा विधायक जी की जरुरत हो वहा वे भी सहयोग करेंगे और मुख्य मार्गो पर बिना मंजूरी के बने स्पीड ब्रेकर को को लेकर भी विधायक प्रतिनिधि देवदा मे चिंता व्यक्त की और रावटी पंचायत को कहा की जहा भी पंचायत से मंजूरी लिए बिना बने ब्रेकर को हटाया जाये और रास्ते आम जन के लिए सुगम किये जाये
कार्यक्रम के दौरान भूमि पूजन विधायक प्रतिनिधि भूरालाल देवदा द्वारा किया गया साथ ही रावटी सचिव श्री रणजीत माकोड़िया द्वारा भूरालाल देवदा का स्वागत साफा बांध कर और शाल ओढ़ा कर किया गया कार्यक्रम मे, विधानसभा सैलाना विधायक प्रतिनिधि भूरालाल देवदा,जनपद सदस्य प्रतिनिधि हिरालाल बोरिया,रावटी सरपंच संजय झोड़िया, पंचायत सचिव रणजीत माकोड़िया, सहसचिव नाहर सिंह सिंघाड़,बद्रीलाल भाभार, छोटेलाल, जतिन परमार,राधाकिशन डोडीयार, सब्बीर अली, हरिसिंह जाट, वार्ड पंच सहित ग्रामीण मौजूद रहे रहवासियो मे रपट को लेकर खुशी की लहर है