अलीगढ़ जिले में अखिल भारतीय मुस्लिम धोबी समाज ने पहलगाम मै मारे गए लोगों के लिए श्रद्धांजलि देने के लिए निकाला पैदल कैंडल मार्च
अलीगढ़ मै अखिल भारतीय मुस्लिम धोबी समाज ने कश्मीर के पहलगांव मे आतंकवादियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों को मारे जाने के विरोध में तथा दिवंगत हुए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए सभी लोगों ने पैदल कैंडल मार्च निकालकर डॉ.अंबेडकर बाबा साहब जी के स्थान पर सभी ने श्रद्धांजलि दी और सरकार से जल्द से जल्द आतंकवाद खत्म करने की मांग की
मौजूद रहे इरशाद भाई शब्बीर भाई दानिश भाई मोहम्मद ताज भाई मोहम्मद इमरान शरीफ सदर साहब अली मोहम्मद जान मोहम्मद जावेद भाई नवाब भाई जुनैद भाई पत्रकार जहीर भाई मुस्तकीम भाई अकील अहमद कस्सार आदि मौजूद रहे