logo

अलीगढ़ जिले में अखिल भारतीय मुस्लिम धोबी समाज ने पहलगाम मै मारे गए लोगों के लिए श्रद्धांजलि देने के लिए निकाला पैदल कैंडल मार्च

अलीगढ़ मै अखिल भारतीय मुस्लिम धोबी समाज ने कश्मीर के पहलगांव मे आतंकवादियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों को मारे जाने के विरोध में तथा दिवंगत हुए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए सभी लोगों ने पैदल कैंडल मार्च निकालकर डॉ.अंबेडकर बाबा साहब जी के स्थान पर सभी ने श्रद्धांजलि दी और सरकार से जल्द से जल्द आतंकवाद खत्म करने की मांग की
मौजूद रहे इरशाद भाई शब्बीर भाई दानिश भाई मोहम्मद ताज भाई मोहम्मद इमरान शरीफ सदर साहब अली मोहम्मद जान मोहम्मद जावेद भाई नवाब भाई जुनैद भाई पत्रकार जहीर भाई मुस्तकीम भाई अकील अहमद कस्सार आदि मौजूद रहे

17
806 views