
*एक्सीलेंट ट्यूटोरियल कोचिंग कुशहा घनश्यामपुर बदलापुर जौनपुर का UP Board के परीक्षा परिणाम में जिले में रहा दबदबा
*एक्सीलेंट ट्यूटोरियल कोचिंग कुशहा घनश्यामपुर का जिले में रहा दबदबा*
बदलापुर क्षेत्र के कुशहा घनश्यामपुर के एक्सीलेंट ट्यूटोरियल कोचिंग के दर्जनों विद्यार्थियों ने कक्षा 12वीं में अब्बल अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में आयुष यादव 85.2 % प्रथम स्थान ,शिवेंद्र यादव 84.2 % द्वितीय स्थान, कृष्ण वर्मा 75% तृतीय स्थान, अमीषा गुप्ता 73.8 % चतुर्थ स्थान, नेहा यादव 71% पंचम स्थान प्राप्त किया।
कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं में अंजली गुप्ता 90.67% अंक के साथ प्रथम स्थान, दीक्षा यादव 84.60 % द्वितीय स्थान ,प्रिंसी दुबे 83.15 % तृतीय स्थान, शिवानी वर्मा 83.02 % ,उदित मिश्रा 83%, किशन यादव 82%, शिवांगी यादव 81.83 % ,हिमांशु गुप्ता 81% ,शारदा वर्मा 78%, श्रेया गुप्ता 77.3 %, सौम्या यादव 77%, अमित मोदनवाल 76.83%,दीक्षा प्रजापति 76% अंक प्राप्त किया।
इस सुअवसर पर डायरेक्टर डॉ.रमेश गुप्ता ने सभी बच्चों का माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर सम्मानित करते हुए कहा कि यह आप सभी का अथक परिश्रम का परिणाम है।
निरंजन चौधरी (कल्लू ठीकेदार) क्षेत्र पंचायत सदस्य समाजसेवी छात्र-छात्राओं को पुष्प गुच्छ, कॉपी, किताब, कलम आदि सामग्री देकर सम्मानित किया
इस अवसर पर कोचिंग के अध्यापक — हरिनारायण यादव , वीरेंद्र यादव , आरपी प्रजापति, आशीष अग्रहरि ,पवन विश्वकर्मा, शुभम मिश्रा तथा अभिभावक गण
जितेश दुबे ,एवं बृजेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।