logo

*समरथ्थी राजाराम दिव्यांग विद्यालय का शत प्रतिशत रहा रिजल्ट*

आज श्री समरथ्थी राजाराम विकलांग एवं बालिका शिक्षण संस्थान कुशहा, घनश्यामपुर, बदलापुर, जौनपुर उत्तर प्रदेश के हाईस्कूल छात्रों में बालिकाओं का रहा दबदबा l विद्यालय की छात्रा अंजलि गुप्ता ने प्रथम स्थान, दीक्षा यादव ने द्वितीय स्थान, प्रिंसी दुबे ने तृतीय स्थान एवं शिवांगी यादव ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया l इन सभी बच्चों को प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर एवं मिठाई खिलाकर के सम्मानित किया और यह बच्चों से वादा किया कि यदि अगले सत्र में कोई भी विद्यालय का बच्चा प्रदेश में स्थान प्राप्त करता है तो उसे इक्यावन हज़ार की एफ डी प्रदान की जायेगी l अमर सिंह ने कहा कि शिक्षा, जिसका अर्थ है सीखना या ज्ञान प्राप्त करना, एक व्यवस्थित प्रक्रिया है जिसके द्वारा ज्ञान, कौशल, दृष्टिकोण और व्यवहार में परिवर्तन होते हैं. यह एक व्यक्ति को सभ्य, परिष्कृत और सुसंस्कृत बनाता है. शिक्षा का उद्देश्य एक व्यक्ति को परिपूर्ण बनाना और उसे समाज के लिए एक उपयोगी नागरिक बनाना है l अवसर पर प्रधानाचार्य प्रमोद तिवारी, डॉ ओमप्रकाश गुप्ता, राम निरंजन चौधरी, वीरेंद्र यादव, रामलखन सिंह, विष्णु कांत तिवारी, अमरनाथ,अंतिम रजक, मोनिका वर्मा, ज्योति सिंह, रंजू सिंह, लवी सिंह आदि लोग उपस्थित रहें l

9
661 views