पूर्व न्यायाधीश अशोक झांझरी (जैन) भारतीय उपभोक्ता परिसंघ (सीसीआई) राजस्थान प्रदेश ईकाई में वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत
जयपुर। उपभोक्ता जागरूकता अभियान में निरंतर सक्रिय मदनगंज- किशनगढ़((अजमेर )निवासी पूर्व न्यायाधीश अशोक झांझरी(जैन) को भारतीय उपभोक्ता परिसंघ,(सीसीआई)नई दिल्ली द्वारा राजस्थान प्रदेश इकाई की कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मनोनित किया गया है।अखिल भारतीय उपभोक्ता परिसंघ, नई दिल्ली के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक डॉ. अनंत शर्मा और राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीति पांड्या द्वारा झांझरी को दो वर्ष के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। झांझरी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर मनोनित होने पर जैन समाज सहित सकल समाज के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है और इस मनोनयन के लिए सीसीआई के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक व राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया है। आपको बता दें कि इसी के अधिनस्थ एक और संगठन अखिल भारतीय ग्राहक कल्याण परिषद (AICWC) की नेशनल एजुकेटिव कमेटी में भी पूरे राजस्थान राज्य से एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में अशोक झांझरी कार्यकारी प्रेसिडेंट के रूप में अपना मूल्य योगदान दे रहे हैं। इसके अलावा अशोक झांझरी (जैन) पूर्व में जैन आरोग्य नेच्यूरोकेयर वेलफेयर सोसायटी की ओर से राजस्थान चीफ के रूप में लगातार सक्रिय हैं।झांझरी आगे चलकर संगठन के माध्यम से अपनी टीम के सहयोग से उपभोक्ताओं को सामग्री क्रय करते समय सही माप-तोल, गुणवत्ता और शुद्धता का ध्यान रखने के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण रोल अदा करेंगे।