logo

मलारना चौड़ निवासी पंडित भानु प्रताप शर्मा को हाड़ौती ज्योतिष गौरव सम्मान

सवाई माधोपुर। भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद ट्रस्ट की ओर से विगत दिवस 27 अप्रैल को शिक्षा नगरी कोटा में अवस्थित कासनी भवन में एक दिवसीय ज्योतिष संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला थे। मंगलाचरण व दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई। इसके बाद जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा असामयिक मौत के शिकार हुए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। ज्योतिष संगोष्ठी कार्यक्रम में संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक नरोत्तम पुजारी (सालासर बालाजी), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य पंडित ताराचंद शास्त्री (सवाई माधोपुर), राष्ट्रीय संरक्षक आचार्य भरत महाराज(कोटा), राष्ट्रीय संरक्षक पंडित बजरंग लाल शर्मा (जयपुर) व राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश गॉड (सुमेरपुर) के कर कमलों से मलारना चौड़ सवाई माधोपुर निवासी पंडित भानु प्रताप शर्मा को हाड़ौती ज्योतिष गौरव सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए बिरला ने अपने उद्बोधन में कहा की ज्योतिष एक विज्ञान है ,इसे आम आदमी को अपनाना चाहिए । उन्होंने कहा कि अच्छे विद्वान की सलाह संकट काल में या विपरीत परिस्थितियों में जातक को एक नई दिशा प्रदान कर अपनी दशा बदलने में सहयोग प्रदान करती है। उक्त कार्यक्रम में 150 से अधिक ज्योतिष शास्त्र से जुड़े विद्वानों को उनके विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

188
4887 views