logo

मौसम ने बदला मिजाज, लोगों को भीषण गर्मी से मिली राहत

बरारी लगातार बढ़ती भीषण गर्मी से परेशान आमलोगों को सोमवार की सुबह से मौसम के बदले मिजाज ने बड़ी राहत दी. पिछले कई दिनों से तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका था. जिससे आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था. भीषण गर्मी और तेज धूप से जूझ रहे लोगों के लिए आज सुबह से ही आसमान में छाए बादलों और रुक-रुक कर हो रही हल्की बूंदाबांदी ने मौसम को सुहाना बना दिया. सुबह से ही ठंडी हवाओं के साथ बादलों की लुका-छिपी देखने को मिली. वातावरण में ठंडक घुल गयी. हल्की फुहारों ने तापमान में गिरावट लाकर गर्मी से बेहाल लोगों को बड़ी राहत दी. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने इस मौसम का भरपूर आनंद उठाया. सड़क, पार्कों और बाजारों में लोगों की चहल-पहल बढ़ गयी. इस मौसम के बदले मिजाज का असर खेती-किसानी पर भी पड़ा है. जहां मखाना, केला और सब्जियों की खेती करने वाले किसानों के चेहरे पर ठंडक और बारिश से खुशी झलकती दिखी. मक्का उगाने वाले किसानों की चिंता बढ़ गयी. इस समय मक्का की फसल की कटाई और सुखाई का कार्य जोरों पर है. बारिश और बढ़ी नमी ने मक्का सुखाने में बाधा खड़ी कर दी है. कई किसानों ने बताया कि बारिश के चलते खेतों में कटी पड़ी मक्का की फसल खराब होने का खतरा बढ़ गया है. जिन किसानों ने पहले ही फसल काट ली थी. वे उसे सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की जद्दोजहद में जुटे हैं. जो किसान अभी कटाई कर रहे थे. उन्हें फसल के भीगने और खराब होने का डर सताने लगा है.

14
7887 views