logo

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और बजरंगदल के नेतृत्व में निकाली गई सन्ध्या कैंडल मार्च।

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और बजरंगदल के नेतृत्व में निकाली गई सन्ध्या कैंडल मार्च।

पाकिस्तान के खिलाफ किया गया नारेबाजी।

भारतीये शहीदों को दी गई भाव पूर्ण श्रद्धांजलि।

खबर के मुताबिक जम्बू कश्मीर के पहलगाम में निहथे भारतीय पर्यटनों पर आतंकी हमले की गई जिसमे 26 भारतीय भाइयो की जान चली गई।ऐसे जघन्य अपराध के विरुद्ध में भाजपा के प्रदेश मंत्री अमित कुमार दांगी और बजरंगदल के अध्यक्ष सनातनी विक्की कुमार सोनी के नेतृत्व में सन्ध्या कैंडल मार्च निकालकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की गई आक्रोश जताया गया। आतंकी हमले में जान गवाने वाले हिन्दू भाइयो को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिंट का मौन रहकर उपस्थित लोगों ने श्रद्धांजलि दिया। मामले में भाजपा के प्रदेश मंत्री अमित कुमार दांगी व बजरंगदल के अध्यक्ष सनातनी विक्की कुमार सोनी ने बताया है। की जम्बू कश्मीर के पहलगाम में निहथे भारतीय पर्यटनों पर जो साजिस के तहत आतंकी हमले कर 26 भारतीय नागरिकों को धर्म पूछकर जान लें गई हैं ऐसे जघन्य अपराधों को हम भारतीय कभी भूलेंगे नही।आज इसी जघन्य अपराध के विरुद्ध में कैंडल मार्च गुरुआ बस स्टैंड से भावनी स्थान तक निकली गई है।और शहीद भारतीय भाइयो को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। वही दो मिंट का मौन रहकर आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की गई। मौके पर भाजपा के प्रखण्ड महामंत्री अनिल कुमार यादव, नंदकिशोर प्रसाद, प्रेम कुमार, बजरंगदल के अध्यक्ष सनातनी विक्की कुमार सोनी, सचिन कुमार मुन्ना, ऋषि भारद्वाव,वोवि कुमार सिंह,अखिलेश सिंह, आकश कुमार आर्यन, चन्दन कुमार, रामलेश सिंह, रामजतन यादव, सतीश यादव, सलेश पासबान,टायगर कुमार, मानिस कुमार, धनंजय यादव, सुरंजन कुमार समेत सैकड़ो के संख्या में लोग उपस्थित हुए।

0
0 views