logo

भू माफिया के खिलाफ शिकायत

ग्राम सभा सुदनीपुर खुर्द में भूमाफिया द्वारा गाटा संख्या 587 रकबा 0.0530 हेक्टेयर, 623 रकबा 0.0320 हेक्टेयर, 628 रकबा 0.0270 हेक्टेयर, चकमार्ग भूमि को अवैध तरीके से उपजाऊ बनाकर कब्जा करने के सम्बंध में पत्रांक संख्या-361/25 दिनांक 02.04.2025 को श्रीमान मण्डलायुक्त प्रयागराज क्षेत्र प्रयागराज ,श्रीमान जिलाधिकारी प्रयागराज से अनुरोध किया था।

आप सबको अवगत कराना चाहता हूँ कि ग्राम सभा सुदनीपुर खुर्द, पोस्ट छिवैया, थाना सरायइनायत, तहसील फूलपुर जनपद प्रयागराज के अंतर्गत 587 रकबा 0.0530 हेक्टेयर, गाटा संख्या 623 रकबा 0.0320 हेक्टेयर, 628 रकबा 0.0270 हेक्टेयर, चकमार्ग भूमि को भूमाफिया द्वारा कब्जा किया गया था।

इस भू-माफिया ने उक्त ग्राम सभा की सरकारी संपत्ति पर विगत कई वर्षों में इस चकमार्ग की सम्पूर्ण भूमि को उपजाऊ बनाकर इसका उपयोग किया जा रहा था।

इस चकमार्ग को खाली करने हेतु श्रीमान मण्डलायुक्त प्रयागराज क्षेत्र प्रयागराज ,श्रीमान जिलाधिकारी प्रयागराज ने सम्बंधित तहसील फुलपुर को आवश्यक निर्देश के साथ निर्देशित किया गया था।

दिनांक 28.04.2025 को राजस्व निरीक्षक और उनकी टीम द्वारा उक्त चकमार्ग की पैमाइस की गई और चिन्हीकरण किया गया है,चिन्हीकरण के बाद अगर चकमार्ग पर किसी भी प्रकार का कब्जा करने की कोशिश की जायेगी तो निश्चित रूप से कानून अपना काम करेगा।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भू-माफियाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्यवाही की जा रही है।

धनंजय कुमार मिश्र
जिला मंत्री भारतीय जनता युवा मोर्चा गंगापार प्रयागराज।

1
953 views