logo

यूपीएससी क्लियर करने पर रवीराज मीना का भव्य स्वागत

मेहंदीपुर बालाजी से लोकेश शर्मा की खबर

मेहंदीपुर बालाजी।
सफलता की राह कभी आसान नहीं होती, लेकिन यदि कठिन परिश्रम और संकल्प के साथ प्रयास किया जाए तो सफलता निश्चित है। मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के गाँव मीना सींवला निवासी रवीराज मीना ने इसी सोच को साकार करते हुए यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

रवीराज ने ऑल इंडिया रैंक 713 हासिल कर सफलता प्राप्त की। रवीराज मीना की इस उपलब्धि से पूरा मीना सींवला गाँव गर्व और खुशी से झूम उठा। सोमबार को बालाजी मोड़, गुजर सींवला, लांगड़ा बालाजी, मीना सींवला और मेहंदीपुर बालाजी में रवीराज का ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

भगवान बालाजी महाराज के धोक लगाने के बाद रवीराज ने स्थानीय मंदिरों में माथा टेककर आशीर्वाद लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने माला और साफा पहनाकर रवीराज का सम्मान किया तथा उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

रवीराज ने सबसे कम उम्र में यूपीएससी परीक्षा पास की है। उनके चाचा पप्पू मीना ने जानकारी दी कि रवीराज के चचेरे भाई बृजेश मीना 2008 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश के झाँसी जिले में पदस्थापित हैं।

रवीराज ने अपनी सफलता का श्रेय बालाजी महाराज, माता-पिता एवं गुरुजनों के आशीर्वाद

28
3605 views