logo

*संस्कृति विभाग में ग्रेडेशन बढ़ाने फर्जी प्रशस्ति पत्र दस्तावेज लगाने वाले कलाकारों पर होगी कड़ी कार्यवाही

रायपुर ::. छग शासन प्रदेश के कला संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ ही लोक कलाकारों को उचित मान सम्मान अनुदान प्रदान करने के लिए प्रयासरत है, इस के लिए छग संस्कृति विभाग कलाकारों का नया ग्रेडेशन तय करने जा रही है ,इस हेतु विभाग द्वारा समस्त चिंहारी पंजीकृत कलाकारों से आवेदन मय दस्तावेज मंगाए गए थे, तब से कुछ दलाल किस्म के कलाकार सक्रिय हो गये थे, कलाकारों द्वारा ग्रेडेशन हेतु जमा किए गए दस्तावेज की स्कूटनी की जा रही है, तत्पश्चात ग्रेडेशन कमेटी की बैठक में विधिवत रूप से तय मापदंड के अनुसार कलाकारों को उचित ग्रेडेशन प्रदान कर मानदेय दिया जायेगा,, विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ कलाकार द्वारा शार्टकट अपनाते हुए, फर्जी दस्तावेज प्रशस्ति पत्र, और अनुशंसा पत्र जमा किए गये है, प्रदेश से बाहर के संगठन से प्रशस्तिपत्र अवैध रूप से बनवाए गए है,अब ऐसे कलाकारों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए ऐसे फर्जी प्रशस्ति पत्र बनवाने व बनाने वाले कलाकारों को ब्लैक लिस्टेड करने व एफ आईं आर दर्ज कराने हेतु ऊपर से मार्गदर्शन मांगा गया है, विगत दिनों से राजधानी रायपुर दुर्ग क्षेत्र में रहने वाले कुछ विशेष वर्ग के कलाकार द्वारा ऐसे दो नंबरी काम में लिप्त रहकर ग्रामीणों अंचल के कलाकारों को ग्रेडेशन बढ़ाने का प्रलोभन देकर पैसा लिया गया है और फर्जी दस्तावेज बनाए गए है, दुर्ग जिले के एक प्रतिष्ठित कलाकार पूरा सालभर छोटा छोटा कार्यक्रम कराकर प्रशस्ति पत्र को प्रसाद जैसा बांटने का काम करता है,ऐसे कामों में संलिप्त समस्त जाली दलाल कलाकारों को संस्कृति विभाग से बाहर करने की सख्त जरूरत है,ताकि सरकारी मानदेय अनुदान और सम्मान उचित सक्षम योग्य कलाकारों को ही मिल सके,और संस्कृति विभाग की विश्वनीय छवि बनी रहे और राजस्व का नुकसान को रोका जा सके।

6
2870 views