logo

न्यू अशोका होटल गढ़मुक्तेश्वर में कर रहा है वेश्यावृत्ति का बड़े स्तर पर धंधा

जनपद हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर स्याना चौहरहा से करीब 400 मीटर की दूरी सर्विस रोड पर बने न्यू अशोका होटल में बड़े पैमाने पर चल वश्यवृति का धंधा गढ़ पुलिस वेश्यावृत्ति के धंधे को बंद कराने में नाकाम नजर आ रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस होटल में हर रोज चार से पांच वेश्यावृत्ति का धंधा करने वाली महिला रहती है मौजूद जिसमें ग्राहक द्वारा 10 से 15 मिनट के 1000 से ₹1500 वसूल किए जाते हैं तथा अगर कोई ग्राहक पूरी रात के लिए कमरा बुक करता है उसमें पूरी रात के लिए भी महिला द्वारा सर्विस उपलब्ध कराते हैं जिसका चार्ज 6000 से 8000 हजार रुपए तक वसूल करते हैं
पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञान्न जय सिंह द्वारा जिले में अवैध होटलों में चल रही वेश्यावृत्ति के खिलाफ सख्त आदेश दिए गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने साफ शब्दों में कह दिया गढ़ क्षेत्र में कोई भी अवैध होटलों मैं वेश्यावृत्ति व कोई भी अवैध कारोबार नहीं होने दिया जायेगा. ऐसे लोगों पर पुलिस सख्त कार्यवाही करेंगी. वेश्यावृती के अवैध होटल के अड्डे पर पुलिस की शक्ति के चलते जिले में चल रहे अवैध होटलों में वेश्यावृत्ति करने वाले में मचा हड़कंप ।।

35
4101 views